14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले डीजी बंजारा: एनकाउंटर नहीं किया होता तो देश को नहीं मिलता पीएम मोदी जैसा नेता

बंजारा ने कहा कि मुझे 10 साल पहले एनकाउंटर के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन अगर मैनें वो एनकाउंटर नहीं किए होते आज गुजरात का हाल काफी खराब हो गया होता।

less than 1 minute read
Google source verification
D G Vanzara

D G Vanzara

गुजरात के पूर्व आइपीएस अधिकारी डीजी बंजारा ने गुजरात में हुए आतंकी मुठभेड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को जमालपुर में अपने सम्मान में आयोजित एक रोड शो के दौरान बंजारा ने ये बाते कही। साथ ही कई अहम खुलासे भी किए।

समारोह में अपनी बात रखते हुए डीजी बंजारा बोले कि राज्य में आतंकियों से संबंधित जितने भी मुठभेड़ों में एनकाउंटर हुए है सभी कानून के दायरे में किए गए हैं। साथ ही कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो देश को पीएम मोदी जैसा सशक्त लीडर नहीं मिलता। और गुजरात का हाल भी कश्मीर जैसा हो गया होता।

लोगों से अपनी बात करते हुए बंजारा ने कहा कि मुझे 10 साल पहले एनकाउंटर के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन अगर मैनें वो एनकाउंटर नहीं किए होते आज गुजरात का हाल काफी खराब हो गया होता। साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो राज्य में शांति व्यवस्था खत्म हो गई होती और गुजरात की समृद्धी भी तहस नहस हो गई होती।

गौरतलब है कि पूर्व आइपीएस अधिकारी डीजी बंजारा को साल 2007 में गुजरात सीआईडी ने कई लोगों के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बंजारा पर सोहराबुद्दीन, उसकी पत्नी कौसर बी, तुलसीराम प्रजापति, सादिक़ जमाल, इशरत के अलावा तीन अन्य लोगों की हत्या का आरोप है। तो वहीं इन सबके हत्या के गुजरात क्राइम ब्रांच ने कहा था कि इनकी भूमिका संदिग्ध थी और सभी पाक के आतंकी थे।

जिसके बाद इसको लेकर सीबीआई जांच टीम ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था। और बंजारा को इसमें आरोपी बनाया गया था। लेकिन साल 2014 में मुंबई की एक विशेष अदालत ने डीजी बंजारा को तुलसीराम प्रजापति और सोहराबुद्दीन के फर्जी एनकाउंटर मामले में जमानत दे दी थी।

ये भी पढ़ें

image