राष्ट्रीय

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला: सोशल मीडिया पर क्यों उछाल रहे कुमार विश्वास का नाम

Saif Ali Khan Attacked: मशहूर कवि कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में तैमूर के नाम पर सैफ अली खान और करीना कपूर पर तंज कसते हुए कहा था कि अपने बच्चे का नाम रिजवान, उस्मान, युनूस रख लेते या अपने हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते, लेकिन तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों का बलात्कार किया वो ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए।

2 min read
Jan 16, 2025
Kareena Kapoor, Saif Ali Khan and Kumar Vishwas

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर पर घुसपैठिए ने हमला किया था। उन्हें सुबह 3:00 बजे केयरटेकर की मदद से हॉस्पिटल लाया गया। उनके शरीर पर चाकू जैसी नुकीली वस्तुओं से छह घाव हैं, जिनमें से दो घाव गहरे हैं और एक उनकी रीढ़ के पास है। लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital Mumbai) ने एक बयान में कहा कि बाद में उनके घर में एक घुसपैठिए ने हमला किया गया था। सैफ अली खान पर जानलेवा हमले को लेकर सोशल मीडिया पर मशहूर कवि और राजनीतिक टिप्पणीकार कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) का नाम उछाला जा रहा है। दरअसल कुछ दिनों पहले कुमार विश्वास ने एक बयान में तैमूर के नाम पर सैफ अली खान और करीना कपूर को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा है कि उन लोगों ने बच्चे का नाम ऐसे लंगड़े पर रखा, जिसने भारत आकर मां-बहनों के साथ बलात्कार किया।

'जिसमे भारत की मां-बहनों का बलात्कार किया वो लफंगा ही...'

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में बयान दिया, 'मायानगरी (मुबंई) में बैठने वालों को समझना होगा कि आखिर ये देश क्या चाहता है। अब ये नहीं चलेगा कि हीरोइन-हीरो हम बनाएंगे, लोकप्रिय हम बनाएं, टिकट का पैसा हम देंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे। ये नहीं चलेगा। रिजवान, उस्मान, युनूस रख लेते या अपने हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते, लेकिन तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों का बलात्कार किया वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए।' बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर का नाम उनकी पैदाइश के बाद से ही विवादों में रहा है।

क्या कहते हैं डॉक्टर

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को गुरुवार सुबह 3 बजे अस्पताल लाया गया। COOने कहा, बॉलीवुड अभिनेता वर्तमान में डॉ. नितिन डांगे, कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन, डॉ. लीना जैन, कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन, डॉ. निशा गांधी, कंसल्टेंट एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, डॉ. कविता श्रीनिवास, इंटेंसिविस्ट, डॉ. मनोज देशमुख कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट की देखरेख में सर्जरी करवा रहे हैं।' लीलावती अस्पताल के सीओओ ने कहा, "सर्जरी पूरी होने के बाद चोट की कंडीशन का पता चलेगा।" हालांकि डॉक्टर ने पुष्टि की है कि अभिनेता की जान को खतरा नहीं है।

परिवार को बचाने आरोपी से भिड़ गए सैफ

इससे पहले, मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारी मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। हमला 'सतगुरु शरण' बिल्डिंग में हुआ, जहां सैफ अली खान अपने परिवार पत्नी करीना कपूर खान के और बच्चों के साथ रहते हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, घुसपैठिए ने शुरुआत में सैफ अली खान की नौकरानी से टकराव किया। जैसे ही अभिनेता ने स्थिति को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया, घुसपैठिया आक्रामक हो गया, जिसके परिणामस्वरूप हाथापाई हुई और आरोपी ने सैफ अली खान पर ताबड़तोड़ वॉर किए। अभिनेता सैफ अली खान घायल हो गए

Also Read
View All

अगली खबर