नई दिल्लीPublished: Dec 11, 2022 02:20:44 pm
Shaitan Prajapat
एमसीडी चुनाव में मिली हार के बाद दिल्ली बीजपेी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आदेश गुप्ता का पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली करार हार के साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आदेश गुप्ता की जगह वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। एमसीडी चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए आदेश गुप्ता ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने उनका रिजाइन स्वीकार कर लिया है। बता दें कि 15 सालों से एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी को आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है।