scriptdelhi cm arvind kejriwal praised gujarat bjp bhupendra patel government know why | केजरीवाल ने की BJP की तारीफ, बोले- ये काम हमसे सीखा, पर अच्छी बात | Patrika News

केजरीवाल ने की BJP की तारीफ, बोले- ये काम हमसे सीखा, पर अच्छी बात

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 02:50:22 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Arvind Kejriwal Praise BJP Govt: दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी सरकार की तारीफ की। केजरीवाल बोले- अगर हमसे कोई अच्छा काम सीखता है तो यह अच्छी बात है।

bjp_kejri.jpg

Arvind Kejriwal Praise BJP Govt: हमेशा बीजेपी सरकार की आलोचना करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी शासित गुजरात सरकार के एक काम की तारीफ की है। लेकिन इस तारीफ में भी उन्होंने खुद की तारीफ पहले कर ली। उन्होंने कहा गुजरात सरकार ने यह काम दिल्ली और पंजाब सरकार से सीख कर किया है, लेकिन अच्छी बात है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.