
दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर किए चाकू से वार(@jantaserishta2)
Two Friends Killed Each other: दिल्ली के तिलक नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। दो घनिष्ठ दोस्तों, संदीप और आरिफ, के बीच हुए मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पश्चिमी दिल्ली के ख्याला बी ब्लॉक में हुई, जहां दोनों अपने परिवारों के साथ रहते थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन झगड़े की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस घटना ने दिल्ली में बढ़ती हिंसक वारदातों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
संदीप प्रॉपर्टी का कारोबार करता था और पहले जिम ट्रेनर के रूप में भी काम कर चुका था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों दोस्तों के बीच विवाद की जड़ क्या थी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल के दिनों में दिल्ली में हत्या की कई वारदातें सामने आई हैं। बीते 8 जुलाई को नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में एक 22 वर्षीय युवती और उसकी सहेली की बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस डबल मर्डर केस को 24 घंटे में सुलझा लिया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, जिसने बाद में आत्महत्या की कोशिश भी की थी।
इसके अलावा, 3 जुलाई को लाजपत नगर में एक महिला और उसके बेटे की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इन लगातार हो रही हिंसक घटनाओं ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। तिलक नगर पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही इस डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी है।
Published on:
14 Jul 2025 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
