scriptDGCA ने अपने नियमों में किया बदलाव, अब 25 फीसदी कर्मचारियों का होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट | DGCA change rules now 25 percent employees will have analyzer test | Patrika News
राष्ट्रीय

DGCA ने अपने नियमों में किया बदलाव, अब 25 फीसदी कर्मचारियों का होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट

DGCA change rules: अब DGCA के एयरट्रैफिक कंट्रोलर्स, विमान रखरखाव इंजीनियरों और कर्मियों में से कम से कम 25 फीसदी को हर रोज ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से गुजरना होगा।

Feb 29, 2024 / 06:18 pm

Shivam Shukla

DGCA change rules

विमानन नियामक DGCA ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है। DGCA ने अपने एक आदेश में कहा है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा-संवेदनशील कार्य करने वाले एयरट्रैफिक कंट्रोलर्स, विमान रखरखाव इंजीनियरों और कर्मियों में से कम से कम 25 फीसदी को हर रोज ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से गुजरना होगा। नियमों में किए गए बदलाव आगामी जून से लागू किए जाएंगे। बता दें कि वर्तमान में 10 फीसदी एयरट्रैफिक कंट्रोलर्स और स्टॉफ को इस टेस्ट से गुजरना पड़ता है।

Hindi News/ National News / DGCA ने अपने नियमों में किया बदलाव, अब 25 फीसदी कर्मचारियों का होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो