
अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: दिल्ली के तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र गुजरात में सीमा सुरक्षा बल के कैंप में तीन दिन बिताएँगे । तीन दिन के बूट कैंप के दौरान देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में बल के योगदान को जाना और समझेंगे। तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने बूट कैंप में युद्ध कौशल की बारीकियों को भी समझेंगे।
तीन दिनों के कैंप में तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र अत्याधुनिक असलहों को चलाने का तरीक़ा समझेंगे। इसके अलावा बाधाओं और मुश्किलों को पार कर अपने लक्ष्य पाने के कौशल को भी सीमा सुरक्षा बल के अफ़सरों और जवानों से सीखेंगे।
सीमा सुरक्षा बल के ट्रेनर छात्रों को फिजिकल ट्रेनिंग के साथ साथ शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ाने के गुर और तमाम तरीक़ों से विपरीत परिस्थितियों में मानसिक संतुलन बनाए रखने की तरकीब भी बताएंगे। इन छात्रों को देशभक्ति के जज़्बे से भी ओत प्रोत करने की तैयारी है।
Published on:
27 Jul 2024 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
