26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां गधों को खिलाया जा रहा गुलाब जामुन, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!

Donkeys fed Gulab Jamun: MP में एक स्थानीय नेता ने क्षेत्र में बारिश कराने के लिए एक टोटका आजमाया था। इसी के तहत उन्होंने कुछ गधों को गुलाब जामुन खिलाये।

2 min read
Google source verification
 Donkeys are being fed Gulab Jamun in madhya pradesh


मानसून सीजन में एक ओर जहां कई राज्यों को भारी बारिश के कारण बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई ऐसे राज्य भी हैं जहां पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी कम बारिश हुई है। इन राज्यों में हो रही कम बारिश से लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। मध्य प्रदेश में के मंदसौर जिला एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार यहां किसान नहीं बल्कि गधों को लेकर एक वीडियो चर्चा बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग दो गधों को एक परात में गुलाब जामुन खिला रहे हैं। इसके पीछे वजह भी बड़ी रोचक बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मंदसौर में बारिश के लिए यह टोटका किया गया।

काल भैरव के समक्ष तांत्रिक क्रिया

जानकारी के अनुसार, मंदसौर में एक स्थानीय नेता ने क्षेत्र में बारिश कराने के लिए एक टोटका आजमाया था। इसी के तहत उन्होंने कुछ गधों को गुलाब जामुन खिलाये। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने गुरुवार को मुक्तिधाम में काल भैरव के समक्ष तांत्रिक क्रिया करते हुए गधे पर बैठकर भगवान से अंचल में बारिश की कामना की थी। इस पर शनिवार को मंदसौर सहित अंचल में बारिश हुई भी। गोस्वामी ने पशुपतिनाथ मंदिर गेट पर तांत्रिक क्रिया के तहत गधे को गुलाब जामुन खिलाए।

दरअसल कुछ दिन पहले किसानों ने गधों से खेत जोता था। खेत जोतने के बाद बारिश हुई थी। इस खुशी में मंदसौर के किसानों ने ज्यादा बारिश करवाने के लिए गधों को गुलाब जामुन खिलाया। गधों को गुलाब जामुन खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बारिश कराने के लिए की गई तंत्र क्रिया

शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि यहां के लोग बारिश न होने की वजह से परेशान थे। इस परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने गधे पर बैठकर तंत्र क्रिया की थी। इस क्रिया के बाद यहां बारिश हुई भी। इसके बाद उन्होंने जिस गधे पर बैठकर तांत्रिक क्रिया की थी उसी गधे को प्रसन्न होकर गुलाब जामुन खिलाए हैं। बता दें कि देश के विभिन्न इलाकों में बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके किए जाते हैं। कई जगह मेढकों की शादी भी कराई जाती है तो कई जगह इन्हें पूरे शहर में घुमाया जाता है।

ये भी पढ़ें: देश के सबसे उम्रदराज हाथी का निधन, शाही जिंदगी जीने के लिए जाना जाता था बिजुली प्रसाद