scriptहेमंत सोरेन केस में बढ़ेंगी कांग्रेस MP धीरज साहू की मुश्किलें, आज ED ने पूछताछ के लिए बुलाया | ed summon congress mp dheeraj sahu in hemant soren bmw car land scam called for questioning | Patrika News
राष्ट्रीय

हेमंत सोरेन केस में बढ़ेंगी कांग्रेस MP धीरज साहू की मुश्किलें, आज ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद हुई महंगी बीएमडब्ल्यू कार के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को आज पेश होने के लिए समन भेजा है।

Feb 10, 2024 / 11:43 am

Paritosh Shahi

dhiraj_sahu_11.jpg

ईडी ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू को समन भेजा है। आज एजेंसी हेमंत सोरेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका बयान दर्ज करेगी। शराब कारोबारी धीरज साहू के आवास पर बीते दिसंबर में इनकम टैक्स की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी में उनके ओडिशा और बंगाल स्थित ठिकानों से 351 करोड़ से भी ज्यादा की नगद रकम बरामद की गई थी। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ईडी को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से धीरज साहू के संबंधों के कुछ सबूत हाथ लगे हैं। बीते 29 जनवरी को दिल्ली में शांतिनिकेतन स्थित सोरेन के आवास से जो बीएमडब्ल्यू कार बरामद की गई थी, उसका संबंध धीरज साहू से होने का संदेह है।

 

गुरुग्राम में भी हुई थी छापेमारी

बुधवार को ईडी ने हरियाणा के गुरुग्राम के करदारपुर गांव में उस परिसर पर छापा मारा, जिसके पते पर यह हरियाणा नंबर प्लेट वाली कार रजिस्टर्ड थी। इसके अलावा एजेंसी ने कोलकाता में भी दो ठिकानों पर तलाशी ली थी। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने रांची में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त के मामले में बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी उन्हें फिलहाल रिमांड पर लेकर पिछले छह दिनों से पूछताछ कर रही है। इस सिलसिले में उन लोगों के ब्योरे ईडी ने जुटाए हैं, जिनसे उनका किसी भी तरह की लेनदेन रही है।

व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते धीरज साहू

धीरज साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं। वह कांग्रेस की ओर से दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। छापेमारी में भारी मात्रा में कैश, आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज मिले थे। ओडिशा में इनके रिश्तेदारों के नाम पर भी कई बड़ी कंपनियां हैं। इनमें क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड, बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Hindi News/ National News / हेमंत सोरेन केस में बढ़ेंगी कांग्रेस MP धीरज साहू की मुश्किलें, आज ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

ट्रेंडिंग वीडियो