राष्ट्रीय

G20 डिनर के लिए इन दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को मिला न्योता, विपक्ष के कई सीएम नहीं होंगे शामिल

G20 Summit: जी 20 समिट के मौके पर मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें वैश्विक नेताओं समेत देश 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है।

less than 1 minute read
Manmohan Singh and HD Deve Gowda

G20 summit[typography_font:12pt;" >दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं है। इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए पूरी दुनिया से नेता भारत आना शुरू हो गए हैं। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दिल्ली के लिए रवाना हो गये है। जी 20 के मौके पर भारत आ रहे मेहमानों के मेहमान नवाजी के लिए एक डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें वैश्विक नेताओं समेत देश 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है।

कई विपक्षी मुख्यमंत्री नहीं होंगे शामिल

बता दें कि इस डिनर पार्टी में हिस्सा लेने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण भेजा गया है। हालांकि कई विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने शामिल होने से असमर्थता जाहिर की है। इनमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: दुल्हन की तरह सजी दिल्ली, गेस्ट्स की सिक्योरिटी के लिए राफेल तैनात

Updated on:
08 Sept 2023 12:28 pm
Published on:
08 Sept 2023 09:57 am
Also Read
View All

अगली खबर