G20 Summit 2023 Joe Biden-Narendra Modi: जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच चुके हैं। पालम हवाईअड्डे पर उतरने के बाद जो सीधे पीएम नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर मिलने पहुंच गए।
G20 summit 2023 Joe Biden-Narendra Modi: G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स जो बाइडेन नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। पालम हवाईअड्डे पर उतरने के बाद जो बाइडेन सीधे प्रधानमंत्री आवास यानी लोक कल्याण मार्ग पहुंच गए और अब पीएम मोदी और बाइडेन के बीच मुलाकात जारी है। इस दौरान दोनों देशों के प्रमुखों के बीच G20 सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया करते हुए कहा- "अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई, इस मुलाकात और बैठक से दोनों देशों के रिश्ते और भी मजबूत और प्रगाढ़ होंगे।" बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस बैठक में कई और मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है। दोनों नेताओं के बीच स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार, उच्च-प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे क्षेत्रों पर बातचीत की भी खबर है।
G20 शिखर सम्मेलन की सिक्योरिटी में 1.30 लाख जवान
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 19 देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं। इसके लिए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि इस दौरान दिल्ली में स्थानीय पुलिस के 50 हजार जवान, NSG, CRPF, CAPF और आर्मी के करीब 80 हजार जवान तैनात किए गए हैं। बड़ी संख्या में बुलेट प्रूफ गाड़ियां, एंटी ड्रोन सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट राफेल, एयरफोर्स और सेना के हेलिकॉप्टर, हवा में 80 किमी तक मार करने वाली मिसाइल, चेहरा पहचानने वाले कैमरे, दिल्ली के आसपास के 4 एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर रखे गए हैं। आवारा पशुओं को भी कई महत्वपूर्ण स्थानों से खाली कराया गया है। कई रूटों को डाइवर्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक पहली बार राजधानी में सुरक्षा का इतना बड़ा इंतजाम किया गया है।