
होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले - बल्ले होने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी DA में 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है जिससे डीए 50 प्रतिशत हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार होली से पहले 20 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसका ऐलान कर सकती है। महंगाई भत्ते के साथ महंगाई राहत यानी DR में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। डीए को आम तौर पर साल में दो बार जनवरी और जुलाई में रिवाइज किया जाता है। अगर सरकार मार्च में इसे बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में जनवरी और फरवरी का ऐरियर भी मिलेगा। इसका फायदा 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स यानी एक करोड़ लोगों को मिलेगा।
इतना बढ़ जाएगा एचआरए
होम रेंट अलाउंस (एचआरए) इस पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के शहर में रहते हैं। 7वें वेतन आयोग के अनुसार, वर्ष 2017 में टियर-1 शहरों में रहने वाले कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 24 फीसदी एचआरए दिया गया। वहीं टियर-2 और टियर-3 शहरों में यह मूल वेतन का 16% और 8% था। जब डीए 25% तक पहुंच गया तो इन शहरों में एचआरए क्रमश: 27%, 18% और 9% किया गया। 7वें वेतन आयोग में डीए 50% तक पहुंच जाने पर महानगरों में एचआरए को मूल वेतन का 30%, टियर-2 में 20% और टियर-3 शहरों में 10% करने का सुझाव दिया गया है।
ये भत्ते भी बढ़ जाएंगे
7वें वेतन आयोग के अनुसार, डीए 50त्न तक पहुंच जाएगा तो बच्चों का एजुकेशन अलाउंस भी 25% बढ़ जाएगा। इसी तरह चाइल्ड केयर के लिए स्पेशल अलाउंस, ग्रेच्युटी सीलिंग, ड्रेस अलाउंस और डेली अलाउंस भत्ते जैसे अन्य कम्पोनेंट को 25% बढ़ाया जाएगा। एक्सपट्र्स के अनुसार, ये भत्ते डीए से जुड़े होते हैं।
बेसिक सैलरी: 18,000 रुपए
अगर कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपए है तो वर्तमान महंगाई भत्ता 46% के हिसाब से 8280 रुपए मिलेगा। अगर महंगाई भत्ता 50% हो जाता है तो डीए 9,000 रुपए आएगा। यानी सैलरी में 720 रुपए का इजाफा होगा।
बेसिक सैलरी: 50,000 रुपए
मान लीजिए बेसिक सैलरी 50 हजार रुपए है। 50,000 रुपए का 50त्न निकालने पर 25,000 रुपए हुआ। सबको जोडक़र 75,000 रुपए हुआ। यानी डीए बढऩे पर सैलरी बढक़र 75000 रुपए हो जाएगी। जबकि अभी 46त्न डीए के हिसाब से 73000 रुपए मिल रहे हैं। इस लिहाज से सैलरी में 2000 रुपए को इजाफा होगा।
Updated on:
08 Mar 2024 07:54 am
Published on:
07 Mar 2024 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
