scriptदेश में पहली बार रिटायर होम्स के लिए गाइडलाइन का ड्राफ्ट जारी, जानें बन रहा कैसा रिटायरमेंट होम | good news senior citizen housing projects in mumbai maharashtra rera guidelines know details | Patrika News
राष्ट्रीय

देश में पहली बार रिटायर होम्स के लिए गाइडलाइन का ड्राफ्ट जारी, जानें बन रहा कैसा रिटायरमेंट होम

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां रिटायर होम्स की सुविधाओं के बारे में बाकायदा गाइडलाइन तय की जा रही है।

Feb 10, 2024 / 08:27 am

Paritosh Shahi

retirement.jpg

परिवार से दूर या अलग रिटायर होम्स में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों का जीवन सुविधाजनक व सुरक्षित बनाने के लिए शहरों में वरिष्ठ नागरिक आवास परियोजनाओं के लिए मानक तय करने की तैयारी है। इसमें रिटायर होम्स बनाने और उनमें आवश्यक सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां रिटायर होम्स की सुविधाओं के बारे में बाकायदा गाइडलाइन तय की जा रही है। महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण ने वरिष्ठ नागरिक आवास परियोजनाओं की खास जरूरतों को शामिल करते हुए ड्राफ्ट गाइडलाइन जारी की है। आम जनता से फीड बैक के बाद इसे लागू किया जाएगा।


केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने राज्यों को मॉडल नियम जारी करते हुए इसे लागू करने का आग्रह किया था।

ऐसे बनें भवन, ये हो सुविधाएं

1.एक से अधिक मंजिल वाली बिल्डिंग में पर्याप्त जगह वाली लिफ्ट और उसमें ऑडियों-विज्युअल दिशा-निर्देश की व्यवस्था के साथ व्हीलचेयर भी हो।
2.घरों में सोलर या अन्य गैर-प्रदूषणकारी ऊर्जा स्रोतों का उपयोग।
3. सीढ़ियां छोटी हों और रैंप की सुविधा हो।
4. विशेष डिजाइन के रसाेईघर में प्राकृतिक प्रकाश और वेंटिलेशन की व्यवस्था।
5. टॉयलेट पेपर रोल डिस्पेंसर मजबूत हों।
6. बाथरूम और रसोई में अनिवार्य पावर बैकअप।
7. प्रवेश द्वार, बाथरूम, बैडरूम और लिविंग स्पेस में अलग-अलग स्विच के साथ अलार्म सिस्टम।
8. इंटरकॉम सुविधा के साथ हर प्रवेश और निकास द्वार पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती। दमकल का इंतजाम।
9. लिफ्ट सहित सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे हों, इनकी नियमित निगरानी हो।
10. दमकल व अन्य इमरजेंसी फोन नम्बर मौजूद हों।

Hindi News/ National News / देश में पहली बार रिटायर होम्स के लिए गाइडलाइन का ड्राफ्ट जारी, जानें बन रहा कैसा रिटायरमेंट होम

ट्रेंडिंग वीडियो