12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा से ग्वालियर अब एक घंटे में, जिले की तीन तहसीलों से होकर गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे

आगरा से एक और एक्सप्रेस वे शुरू होगा, जिसका नाम आगरा- ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे होगा। ये एक्सप्रेस- वे जिले की तीन तहसीलों से होकर गुजरेगा। तहसील सदर, फतेहाबाद और खैरागढ़ के 15 गांवों की 117.83 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण जल्द ही होगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है।

2 min read
Google source verification
Meerut to Prayagraj, Ganga Expressway, Bihar Border, Expressway, UP Latest News, Prayagraj to Ballia, मेरठ से प्रयागराज, गंगा एक्‍सप्रेस वे, बिहार सीमा, एक्‍सप्रेस वे, यूपी लेटेस्‍ट न्‍यूज, प्रयागराज से बलिया

अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: ताजनगरी आगरा को जल्दी ही तीसरा एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आगरा- ग्वालियर के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस- वे के बन जाने के बाद आगरा से ग्वालियर मात्र एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

दूरी घटेगी, समय बचेगा
आगरा से ग्वालियर की दूरी 121 किमी है। चार लेन की रोड से इस दूरी को तय करने में अभी दो से ढाई घंटे लगते हैं। जिसे देखते हुए आगरा- ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। छह लेन का एक्सप्रेस वे बनने से यह दूरी 88.40 किमी हो जाएगी। इसे तय करने में एक घंटे से कम का समय लगेगा।

आगरा की तीन तहसीलों से होकर गुज़रेगा ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेस वे
एक्सप्रेस- वे आगरा जिले की तीन तहसीलों से होकर गुजरेगा। इसके लिए तहसील सदर, फतेहाबाद और खैरागढ़ के 15 गांवों की 117.83 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ग्वालियर ने भूमि अधिग्रहण का नोटिस जारी कर दिया है। इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेज दिया गया है। यह एक्सप्रेस- वे देवरी गांव स्थित इनर रिंग रोड से शुरू होगा और सुसेरा गांव ग्वालियर में जाकर खत्म होगा। जिले में एक्सप्रेस- वे की लंबाई 22 किलोमीटर की होगी। इसे ऊंचाई पर बनाया जाएगा। दो से तीन मीटर की दीवार भी बनाई जाएगी। इससे जानवर सीधे एक्सप्रेस- वे पर नहीं पहुंच सकेंगे।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने में 2497 करोड़ की लागत आएगी
आगरा- ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर 2497.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक किमी सड़क के निर्माण की लागत 25.80 करोड़ रुपये आएगी। इसका निर्माण कार्य तीन फेज में किया जाएगा। आगरा से धौलपुर तक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 972 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आगरा- ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस- वे बनने से सफ़र करने वालों को काफ़ी फायदा होगा।

यमुना एक्सप्रेस- वे, नेशनल हाईवे-19 व लखनऊ एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन चालक अगर ग्वालियर जाना चाहते हैं तो इनर रिंग रोड के माध्यम से सीधे ग्वालियर जा सकेंगे। इसी तरह से न्यू दक्षिणी बाईपास से आने वाले वाहन एक्सप्रेस- वे से होकर गुजर सकेंगे। इससे समय के साथ ही ईंधन की भी बचत होगी।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का कड़ा फ़ैसला, ‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू एंड कश्मीर (TeH)’ को अलगाववादी गतिविधि के चलते विधिविरुद्ध संगठन घोषित किया