scriptशेयर बाजार में हाहाकार! निवेशकों को तीन दिन में 7.93 लाख करोड़ की चपत, सोना नए शिखर पर | Patrika News
राष्ट्रीय

शेयर बाजार में हाहाकार! निवेशकों को तीन दिन में 7.93 लाख करोड़ की चपत, सोना नए शिखर पर

Share Market : इजराइल-ईरान युद्ध की धमक और बॉन्ड प्रतिफल (यील्ड) बढ़नेे से भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है, डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल-टाइम लो पर चला गया है, वहीं सोने दहाड़ रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स 456 अंक लुढक़कर 72,943 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 125 अंक […]

नई दिल्लीApr 17, 2024 / 07:48 am

Shaitan Prajapat

Share Market : इजराइल-ईरान युद्ध की धमक और बॉन्ड प्रतिफल (यील्ड) बढ़नेे से भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है, डॉलर के मुकाबले रुपया ऑल-टाइम लो पर चला गया है, वहीं सोने दहाड़ रहा है। मंगलवार को सेंसेक्स 456 अंक लुढक़कर 72,943 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 125 अंक गिरकर 22,148 के स्तर पर रहा। पिछले 3 कारोबारी दिन में ही सेंसेक्स 2000 अंक से अधिक लुढ़क गया है और निफ्टी में 2.58 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों को 7.93 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की बाजार पूंजी 402.17 लाख करोड़ से घटकर 394.26 लाख करोड़ रुपए रह गई है। वहीं दूसरी तरफ रुपया रसातल में पहुंच गया है। एक डॉलर की कीमत 83.53 रुपए हो गई है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। जबकि सुरक्षित निवेश विकल्प होने के कारण भू-राजनीतिक तनाव से सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। जयपुर में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 75,150 रुपए पर तो इंदौर में 75,100 रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।

3 दिन में शेयर बाजारों में इतनी गिरावट

इंडेक्स लुढ़के
सेंसेक्स (भारत) -2.81 प्रतिशत
नैस्डैक (अमरीका) -3.30 प्रतिशत
निक्केई (जापान) -3.24 प्रतिशत
हैंगसेंग (हांगकांग) -5.10 प्रतिशत
सीएसी (फ्रांस) -2.52 प्रतिशत
डीएएक्स (जर्मनी) -2.25 प्रतिशत
एफटीएसई (ब्रिटेन) -2.70 प्रतिशत

अप्रेल में सोना क्र 4800, चांदी 8500 रुपए महंगी हुई

तिथि सोना चांदी
01 अप्रेल 68,663 75,111
05 अप्रेल 69,882 79,096
08 अप्रेल 71,074 81,496
12 अप्रेल 72,967 83,819
16 अप्रेल 73,514 83,632
10 ग्राम 24 कैरेट सोना, प्रति किलो चांदी की कीमतें रुपए में, देशभर के सर्राफा बाजारों का औसत भाव, स्रोत: आईबीजेए)

इन शेयरों पर पड़ सकता है असर

भू-राजनीतिक तनाव आइटी, निर्यात, फार्मा और कई बैंकिंग शेयरों को नुकसान पहुंचा सकती है। ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढऩे से विभिन्न क्षेत्रों के कई घरेलू स्टॉक में गिरावट की आशंका बढ़ गई है। टीसीएस, इंफोसिस, अदाणी पोट्र्स, सन फार्मा, ल्यूपिन, एसबीआइ, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनएमडीसी, कल्याण ज्वैलर्स, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों पर इसका असर पड़ सकता है, क्योंकि इन सभी की इजराइल में मौजूदगी है।

Home / National News / शेयर बाजार में हाहाकार! निवेशकों को तीन दिन में 7.93 लाख करोड़ की चपत, सोना नए शिखर पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो