scriptHigh alert in Nepal regarding fugitive Amritpal Singh, Police guard increased at all airports | भगौड़े अमृतपाल सिंह को लेकर नेपाल में हाई अलर्ट, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिठाया पहरा | Patrika News

भगौड़े अमृतपाल सिंह को लेकर नेपाल में हाई अलर्ट, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिठाया पहरा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 09:27:23 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

भारत में भगोड़े घोषित अमृतपाल के नेपाल भाग जाने की आशंका के बीच भारत की रिक्वेस्ट पर नेपाल ने भी अृमतपाल की तलाश तेज कर दी है। भारतीय दूतावास ने इस मामले पर नेपाल सरकार को लिखे पत्र में भारत से भागकर अमृतपाल नेपाल में छ‍िपा हुआ है और यहां से उसके हुल‍िया बदलकर व‍िदेश भागने की आशंका है।

amritpal singh
amritpal singh

वारिस दे पंजाब प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी तक सुरक्षा एजेंस‍ियों के चंगुल से बाहर है। पंजाब पुल‍िस और दूसरी सुरक्षा एजेंस‍ियों की लगातार खाल‍िस्‍तानी समर्थक की धरपकड़ के ल‍िए तमाम जगहों पर दब‍िश जारी है। पंजाब से फरार होकर अमृतपाल के अब नेपाल में छ‍िपे होने की खुफ‍िया जानकारी म‍िल रही है। बताया जा रहा है क‍ि वह भारत से भागकर नेपाल में छ‍िपा हुआ है। आंशका जताई जा रही है कि अमृतपाल यहां से हुल‍िया बदलकर व‍िदेश भागने की फिराक में है। भारत में भगोड़े घोषित अमृतपाल के नेपाल भाग जाने की आशंका के बीच भारत की रिक्वेस्ट पर नेपाल ने भी अमृतपाल की तलाश तेज कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.