नई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 09:27:23 am
Shaitan Prajapat
भारत में भगोड़े घोषित अमृतपाल के नेपाल भाग जाने की आशंका के बीच भारत की रिक्वेस्ट पर नेपाल ने भी अृमतपाल की तलाश तेज कर दी है। भारतीय दूतावास ने इस मामले पर नेपाल सरकार को लिखे पत्र में भारत से भागकर अमृतपाल नेपाल में छिपा हुआ है और यहां से उसके हुलिया बदलकर विदेश भागने की आशंका है।
वारिस दे पंजाब प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी तक सुरक्षा एजेंसियों के चंगुल से बाहर है। पंजाब पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों की लगातार खालिस्तानी समर्थक की धरपकड़ के लिए तमाम जगहों पर दबिश जारी है। पंजाब से फरार होकर अमृतपाल के अब नेपाल में छिपे होने की खुफिया जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि वह भारत से भागकर नेपाल में छिपा हुआ है। आंशका जताई जा रही है कि अमृतपाल यहां से हुलिया बदलकर विदेश भागने की फिराक में है। भारत में भगोड़े घोषित अमृतपाल के नेपाल भाग जाने की आशंका के बीच भारत की रिक्वेस्ट पर नेपाल ने भी अमृतपाल की तलाश तेज कर दी है।