30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : वन मित्र के 2061 पदों पर की होगी भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया कहां से मिलेंगे आवेदन पत्र

Van Mitra Recruitment :हिमाचल प्रदेश में वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है। इसके लिए कोई भी अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर तक आवेदन करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
hp_forest_department_recruitment.png

Van Mitra Recruitment :हिमाचल प्रदेश में वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है। इसके लिए कोई भी अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। सरकार वन विभाग में 2,061 वन मित्र भर्ती कर रही है। भर्ती के लिए वन विभाग की वेबसाइट या फिर संबंधित वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

ये है योग्यता और वेतनमान
वनमित्र के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। वन मित्रों के लिए 100 अंकों का टेस्ट होगा। सबसे पहले नंबर पर आने वाले व्यक्ति को वन मित्र लगाया जाएगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास हैं। इन वन मित्रों को 10 हजार रुपए प्रति माह मानदेय मिलेगा। सरकारी छुट्टियों के अलावा साल में 12 अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी।

महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश
महिलाओं को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक मानदंड भी पूरे करने होंगे। ग्राउंड टेस्ट पास करने के बाद ही वनमित्र बन सकेंगे। वन मित्रों को वनों की आग से सुरक्षा, पौधरोपण समेत अन्य काम करने होंगे। जिस बीट में वनमित्र रखे जाएंगे वहां से तबादला नहीं होगा। एक दिन में न्यूनतम छह घंटे काम करना होगा।