
Jobs in India: वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव और मंदी के माहौल के बीच भारत में एक बार फिर 2024 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक 9.5 फीसदी वेतन बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वैश्विक कंसल्टेंसी फर्म एऑन के सालाना वेतन बढ़ोतरी और टर्नओवर सर्वे 2024 में ये दावा किया गया है। हालांकि यह वेतन बढ़ोतरी 2023 के 9.7 फीसदी की तुलना में कुछ कम है, लेकिन इसके बावजूद एशिया प्रशांत के सभी देशों में यह सबसे अधिक होगी। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि, 2024 में महंगाई का दबाव कम होने से वास्तविक वेतन बढ़ोतरी पिछले साल से अधिक होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के बाद हुई उच्च वेतन बढ़ोतरी के बाद अब भारत में वेतन वृद्धि करीब 9 फीसदी के आसपास स्थिर हो गई है। रिपोर्ट में, वित्तीय संस्थान, इंजीनियरिंग, ऑटोमेटिव और लाइफ साइंस में सबसे अधिक वेतन बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है, जबकि रिटेल और टैक्नोलॉजी कंसल्टेंसी में अपेक्षाकृत कम वेतन बढ़ोतरी का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, मैन्युफैक्चरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स में 2024 में तेज ग्रोथ की आस बनी हुई है।
सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि अब भारत में नौकरी छोड़ने की दर 2022 के 21.4 प्रतिशत से गिरकर 2023 में 18.7 प्रतिशत हो गई। इसका आशय है कि नौकरियां बदलने का चरम दौर अब गुजर चुका है और अब इंडस्ट्रीज में स्थायित्व का दौर है। कंपनियों के लिए यह एक अच्छी है, जिससे वे अब क्षमता बढ़ोतरी और उत्पादकता पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।
वेतन बढ़ोतरी ही नहीं, भारत में 2024 में नौकरियों में कमी होने के कोई आसार नहीं है, विशेषकर आइटी और डिजिटल सेक्टर्स में अच्छी भर्तियां देखने को मिलेंगी। टाटा कंसल्टेंसी के सीईओ के. कृतिवासन ने कहा है कि टीसीएस 2024 में भर्तियों में किसी प्रकार की कटौती नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने एआइ की दस्तक को इंगित करते हुए कहा कि बदलते हुए परिदृश्य के अनुसार अब उन्हीं सेक्टर्स में भर्तियां होंगी, जहां मांग अधिक होगी। गौरतलब है कि नॉस्कॉम ने हालिया रिपोर्ट में कहा है कि आइटी सेक्टर्स में पिछले साल 60 हजार नौकरियां पैदा हुईं और अब इस सेक्टर्स में 54 लाख 30 हजार लोग सीधे संगठित क्षेत्र में नियुक्त हैं।
उधर वैश्विक वेल्थ इंटेलिजेंस फर्म न्यू वर्ल्ड वेल्थ और निवेश सलाहकार फर्म हेनले और पार्टनर ने कहा है कि अगले दशक में सबसे अधिक वेल्थ क्रिएशन वियतनाम में 125 फीसदी और भारत में 110 फीसदी होगी। इस तरह वेल्थ क्रिएशन के मामले में भारत आगामी दशक में दूसरा सबसे आकर्षक डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है।
Published on:
22 Feb 2024 07:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
