‘BJP की होगी जीत’, हिमाचल में चुनाव की घोषणा पर बोले CM जयराम ठाकुर, PM के दौरे पर कही ये बात
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के लिए 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। राज्य में एक चरण में 12 नवंबर को चुनाव होगा। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग की इस घोषणा पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं। चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है और ऐसे में प्रदेश में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो चुका है। हम पूरा सहयोग करेंगे। बीजेपी का जोरदार प्रचार अभियान चल रहा है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व कई बार हिमाचल आ चुके हैं। पीएम मोदी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का आगे भी कार्यक्रम बनेगा। हमलोगों ने राज्य में काफी विकास किया है। निश्चित तौर पर बीजेपी की जीत होगी।