राष्ट्रीय

Bihar Assembly में SIR के विरोध में जोरदार हंगामा, राजद विधायकों ने टेबल उठाई, स्पीकर ने मार्शलों से तख्तियां छिनने को कहा

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Ex CM Rabari Devi) के नेतृत्व में राजद विधायकों ने नीतीश सरकार (Nitish Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने SIR का विरोध करते हुए इस पक्षपातपूर्ण कदम बताया।

2 min read
Jul 22, 2025
बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन ( फोटो-आईएएनएस)

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। आज सत्र के दूसरे दिन विपक्षी विधायकों ने सदन के भीतर और बाहर जमकर हंगामा किया। राजद विधायक (RJD MLA) आज काले कपड़े पहन कर पहुंचे थे। पहले उन्होंने सदन के गेट पर प्ले कार्ड लेकर नारेबाजी की। इसके बाद सदन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसे देखते हुए स्पीकर नंद किशोर यादव (Speaker Nand Kishore Yadav) ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Ex CM Rabari Devi) के नेतृत्व में राजद विधायकों ने नीतीश सरकार (Nitish Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजद ने आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है। राजद ने कहा कि मतदाताओं को जानबूझकर सूची से हटाया जा रहा है। राजद विधायकों ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और राज्य सरकार मिलकर साचिश रच रही है। उनका मानना है कि इसके जरिए राजद समर्थक मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Jagdeep Dhankhar Resigns: इस्तीफे की टाइमिंग पर सवाल, उपराष्ट्रपति पद पर किसी और को एडजस्ट तो नहीं करना चाहती BJP?

टेबल उठाने की कोशिश की

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के कुछ विधायक रिपोर्टर टेबल की ओर दौड़े। उन्होंने टेबल को जबरन उठाने की कोशिश की। विधानसभा में मार्शलों ने तुरंत विपक्षी विधायकों को ऐसा करने से रोका। साथ ही टेबल को टूटने से बचाया। इस दौरान स्पीकर ने मार्शलों को विधायकों हाथों में मौजूद तख्तियां छिनने के आदेश दिए। विपक्ष की ओर से कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही थी, जो बाद में हंगामे में बदल गई.

संसदीय कार्य मंत्री ललित यादव और पूर्व अध्यक्ष व राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने विपक्ष के विधायकों से अपील की कि वे अपनी-अपनी सीटों पर वापस जाएं, लेकिन विपक्ष के विधायक वेल में डटे रहे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि आप हंगामा करना चाहते हैं, इसलिए बोलने का मौका देने के बावजूद नहीं बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता के सामने इस तरह का व्यवहार मत दिखाइए। मुझे आप लोगों की चिंता है। अगर अभी आपका गला खराब हो गया तो चुनाव में नारा कैसे लगाएंगे? बता दें कि 25 जुलाई तक बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा।

बिहार चुनाव में विपक्ष की होगी हार

यूपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने बिहार वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध कर रहे कांग्रेस और राजद नेताओं पर बयान दिया है। रवि किशन ने कहा कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव हारने जा रहे हैं। इसलिए वह इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

Updated on:
22 Jul 2025 02:10 pm
Published on:
22 Jul 2025 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर