24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को था पत्नी के चरित्र पर शक, प्राइवेट पार्ट में ताला लगाकर फेंक दी चाबी

Maharashtra Crime News: पुणे पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला के पति  ने पहले तो दुपट्टे से उसका मुंह बांध दिया उसके बाद उसका शारीरिक शोषण किया और रसोई के चाकू से उसके निजी अंगों में दो छेद कर वहां ताला लगा दिया।

2 min read
Google source verification

पुणे

image

Prashant Tiwari

May 20, 2024

पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की डोर से बंधा होता है। लेकिन इस रिश्ते में जब किसी तीसरे के आने की आहट होती है तो डोर टूट जाती है। ऐसे मौके पर कुछ लोग अपने रिश्ते को बिगाड़ लेते हैं। वहीं, कुछ लोग क्रूरता की हद पार कर जाते हैं। ऐसी ही एक क्रूरता की खबर महाराष्ट्र के पुणे से आई है। जहां एक शख्स को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हो गया तो उसने बेरहमी की सीमाएं पार कर प्राइवेट पार्ट में ताला लगा दिया।

प्राइवेट पार्ट में दो छेद कर लगाया ताला

मामले की जानकारी देते हुए पुणे पुलिस ने बताया कि 11 मई को रात 10 बजे की 28 वर्षीय महिला की एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई और उसकी हालत खराब बताई गई । शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला के पति ने पहले तो दुपट्टे से उसका मुंह बांध दिया उसके बाद उसका शारीरिक शोषण किया और रसोई के चाकू से उसके निजी अंगों में दो छेद कर वहां ताला लगा दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल का रहने वाला है और पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के वाकड इलाके में रहता है।

ताला लगाकर चाबी फेंक दी

वहीं जब महिला को असहनीय पीड़ा तो हुई तो वह चिल्ला पड़ी लेकिन नशे में धुत पति ने ताला लगाकर चाबी तक फेंक दी। महिला की आवाज सुनकर कई लोग मदद के लिए पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला लिया।

IPC की धाराओं में मुकदमा दर्ज

महिला की जब हालत ठीक हुई तो उसने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 326 (गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (2) (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: ‘अच्छे दिन आने वाले है क्योंकि मोदी जी जाने वाले हैं’, दिल्ली में वोटिंग से पहले CM केजरीवाल ने किए कई बड़े वादे