राष्ट्रीय

‘गलत आदमी को टिकट दूं तो वोट मत करना, बिहार को जिताइए’, बेगूसराय में प्रशांत किशोर की दो टूक

प्रशांत किशोर इस समय ‘बदलाव यात्रा’ पर हैं और इस रविवार को बेगूसराय पहुंचने वाले हैं। वहां वह बीहट मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जन अदालत लगाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

2 min read
Jun 08, 2025
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (Photo IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि यदि उनकी पार्टी किसी गलत व्यक्ति को टिकट देती है, तो जनता उसे वोट न दे। बिहार को बदलाव की ज़रूरत है, और यह तभी मुमकिन होगा जब अच्छे प्रतिनिधि विधानसभा में पहुंचेंगे, चाहे वे किसी भी पार्टी से क्यों न हों।

बेगूसराय में जन अदालत और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद

प्रशांत किशोर इस समय ‘बदलाव यात्रा’ पर हैं और इस रविवार को बेगूसराय पहुंचने वाले हैं। वहां वह बीहट मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जन अदालत लगाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

"गलत को मत चुनिए, भले हम हार जाएं"

जन सुराज की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में प्रशांत किशोर ने भावुक अपील करते हुए कहा, "अगर हमारी पार्टी किसी गलत आदमी को टिकट दे देती है और आपको लगता है कि उसे वोट नहीं देना चाहिए, तो बिल्कुल मत दीजिए। हम खुद भी उसका समर्थन नहीं करेंगे। बिहार को जीतना है, जन सुराज को नहीं।"

हम 243 सीटें नहीं जीतेंगे, पर बदलाव की शुरुआत करेंगे

प्रशांत किशोर ने यह भी स्वीकार किया कि जन सुराज अभी बिहार की सभी 243 सीटें नहीं जीत सकती, लेकिन उनकी मंशा सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि नीतियों और नेतृत्व की शुद्धता है। उन्होंने जनता को आगाह किया, "अगर आप भू-माफिया और शराब माफिया को वोट देंगे, तो वह आपके बच्चों की पढ़ाई, नौकरी और भविष्य की बात नहीं करेगा।"

सही उम्मीदवार को जिताइए, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो

प्रशांत किशोर का यह बयान मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एक आदर्शवादी दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है, जिसमें पार्टी नहीं, उम्मीदवार की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा, "हम किसी पार्टी के विरोधी नहीं हैं। हम चाहते हैं कि बिहार सुधरे, और यह तभी होगा जब सही लोग चुने जाएंगे।"

Updated on:
08 Jun 2025 10:52 am
Published on:
08 Jun 2025 10:51 am
Also Read
View All

अगली खबर