राष्ट्रीय

IMD Rain Alert: 28, 29, 30, 31 जुलाई को अति भारी बारिश की संभावना, जानें किन राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए कुछ राज्यों में हल्की तो कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। किन राज्यों के लिए आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है? पढ़ें पूरी खबर...

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
weather (फोटो सोर्स : पत्रिका)

IMD Rain Alert: देश भर में मानसूनी बारिश (Monsoon Rain) का दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश और कुछ इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन तेज बारिश की संभावना है। 28 व 29 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Operation Sindoor पर लोकसभा में चर्चा आज, ट्रम्प के दावों पर आज संसद में गरमाएगा माहौल

29 से 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने कहा कि 29 से 31 जुलाई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। विभाग ने कहा कि 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश हो सकती है। 28 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

वज्रपात की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि आज से अगले चार दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा अति भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात गिरने की संभावना है। विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के दौरान उससे बचने के लिए किसी बिल्डिंग या इमारत में शरण लेने की सलाह दी है।

1 से 3 अगस्त के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। 1 और 2 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

Published on:
28 Jul 2025 08:25 am
Also Read
View All

अगली खबर