scriptइटली से अमृतसर आई फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट, 150 यात्री निकले पॉजिटिव | in Air india flights 100 tested covid positive out of 182 passengers | Patrika News
राष्ट्रीय

इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट, 150 यात्री निकले पॉजिटिव

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर इटली से आई एयर इंडिया के विमान में कुल 182 यात्रियों में से 100 यात्री कोविड संक्रमित पाए गए हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित ढंग से आइसोलेट किया जा रहा है।

Jan 07, 2022 / 06:05 pm

Paritosh Shahi

air_india.jpg

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई उड़ान में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल यहां अब तक 150 यात्रियों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं। नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 290 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची है। सभी संक्रमितों को अमृतसर में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। इससे पहले गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे। देश में कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 1 लाख 17 हजार 94 केस सामने आए हैं। इस बीच सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 7 दिन का होम आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया है।

भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से मिले हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 26538 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि बंगाल में 14022, दिल्ली में 10665, तमिलनाडु में 4862 और केरल में 401 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल केसों में लगभग 70% केस इन्हीं पांच राज्यों से दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर में डॉक्टर से बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। मुंबई, कोलकाता दिल्ली, पटना, चंडीगढ़, लखनऊ और पटियाला में हजार से ज्यादा डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।


यह भी पढ़ें : Corona Cases in India: एक दिन में कोरोना केस 56% बढ़े, देश में 24 घंटे में 90928 नए केस-325 मौतें, ओमिक्रोन के पेशेंट 2630


दुनिया भर के कई देशों में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है। बीते 24 घंटे की अगर बात की जाए तो दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित 25 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। अमेरिका में इस महामारी ने सबसे ज्यादा तबाही मच आया है। पिछले कुछ दिनों से इस देश में रोज चार लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं।


यह भी पढ़ें : कोरोन के खिलाफ जारी जंग में भारत को एक और सफलता, नेजल वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल को मिली मंजूरी



Home / National News / इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट, 150 यात्री निकले पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो