
Indian Railway: रेलवे देश की सस्ती और सबसे सुगम सेवा है। इसके कारण हर दिन ट्रेनों से लोग लाखों की संख्या में यात्रा करते हैं। बात जब रिजर्व सीट की आती है तो परेशानी बढ़ जाती है। भारत में जितनी आवश्यकता है उससे कम ट्रेनें संचालित हो रही है। इसके कारण रिजर्व सीट नहीं मिल पाती है। कई रूटों पर तो महीनों इंतजार के बाद भी सीट कंफर्म होना किसी वरदान से कम नहीं होता है। ऐसे में यात्री अपना टिकट पहले ही बुक करा लेते हैं। इसके लिए क्या नियम है आइए हम आपको बताते हैं।
रेलवे किसी भी ट्रेन में 120 दिन पहले ही बुकिंग करने की सुविधा देता है। इसके मायने यह हैं कि चार महीने पहले कोई भी यात्री अपनी सीट बुक कर सकता है। इस तरह से बुकिंग में किराया भी कम लगता है। वहीं तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तारीख से ठीक एक दिन पहले होती है। वातानुकूलित श्रेणी की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है तो शयनयान श्रेणी की बुकिंग 11 बजे होती है। इसका किराया थोड़ा ज्यादा लगता है। ट्रेन में सीट बुक करने की सुविधा खिड़की, आनलाइन और एप के माध्यम से उपलब्ध है।
कोई भी यात्री 199 किलोमीटर की यात्रा जनरल टिकट पर करना चाहता है तो इसका टिकट उसी दिन मिलेगा। टिकट खरीदने के बाद तीन घंटे में यात्रा शुरू करना अनिवार्य है। 200 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करनी है तो तीन दिन पहले आप जनरल टिकट ले सकते हैं। इसकी भी बुकिंग एटीवीएम, ऑनलाइन और खिड़की से कर सकते हैं।
Published on:
21 Jul 2024 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
