21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: कितने दिन पहले बुक कर लेना चाहिए Train Ticket ? सीट मिलने की होती है 100 % गारंटी

Indian Railway: रेलयात्रा के दौरान अगर आप Confirm Train Ticket चाहते हैं तो आप बुकिंग खुलने के साथ अपनी टिकट बुक कर लीजिए। इससे आपकी यात्रा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

Indian Railway: रेलवे देश की सस्ती और सबसे सुगम सेवा है। इसके कारण हर दिन ट्रेनों से लोग लाखों की संख्या में यात्रा करते हैं। बात जब रिजर्व सीट की आती है तो परेशानी बढ़ जाती है। भारत में जितनी आवश्यकता है उससे कम ट्रेनें संचालित हो रही है। इसके कारण रिजर्व सीट नहीं मिल पाती है। कई रूटों पर तो महीनों इंतजार के बाद भी सीट कंफर्म होना किसी वरदान से कम नहीं होता है। ऐसे में यात्री अपना टिकट पहले ही बुक करा लेते हैं। इसके लिए क्या नियम है आइए हम आपको बताते हैं।

120 दिन बुक कर सकते हैं Confirm Ticket

रेलवे किसी भी ट्रेन में 120 दिन पहले ही बुकिंग करने की सुविधा देता है। इसके मायने यह हैं कि चार महीने पहले कोई भी यात्री अपनी सीट बुक कर सकता है। इस तरह से बुकिंग में किराया भी कम लगता है। वहीं तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तारीख से ठीक एक दिन पहले होती है। वातानुकूलित श्रेणी की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है तो शयनयान श्रेणी की बुकिंग 11 बजे होती है। इसका किराया थोड़ा ज्यादा लगता है। ट्रेन में सीट बुक करने की सुविधा खिड़की, आनलाइन और एप के माध्यम से उपलब्ध है।

जनरल टिकट के लिए ये है नियम

कोई भी यात्री 199 किलोमीटर की यात्रा जनरल टिकट पर करना चाहता है तो इसका टिकट उसी दिन मिलेगा। टिकट खरीदने के बाद तीन घंटे में यात्रा शुरू करना अनिवार्य है। 200 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करनी है तो तीन दिन पहले आप ​जनरल टिकट ले सकते हैं। इसकी भी बुकिंग एटीवीएम, ऑनलाइन और खिड़की से कर सकते हैं।