scriptJammu Kashmir: Illegal arms and ammunition recovered in large quantities | Jammu Kashmir: आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद | Patrika News

Jammu Kashmir: आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2023 12:49:51 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हैंगनीकूट में अवैध हथियारों और गोला-बारूद के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस दौरान 2 मैगजीन और 75 राउंड के साथ एक एके 47 राइफल, 10 ग्रेनेड, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, 8 यूबीजीएल बूस्टर, 2 फ्लेम थ्रोअर, 5 रॉकेट शेल और 3 रॉकेट बूस्टर जब्त किए गए।

Illegal arms
Illegal arms

जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया करने में जुटे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जम्मू-कश्मीर के उप जिले हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। जवानों को इस ठिकाने के बारे में इनपुट मिला था, जिसके बाद इलाके में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2 मैगजीन और 75 राउंड के साथ एक एके 47 राइफल, 10 ग्रेनेड, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड सहित कई हथियार और गोला बारूद जब्त किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.