scriptJDU internal conflict Upendra Kushwaha said party handed over jhunjhuna | जदयू में आंतरिक कलह तेज, उपेंद्र कुशवाहा बोले - पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर थमाया 'झुनझुना' | Patrika News

जदयू में आंतरिक कलह तेज, उपेंद्र कुशवाहा बोले - पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर थमाया 'झुनझुना'

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 04:20:43 pm

JDU internal conflict fast जदयू में आंतरिक कलह तेज हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा ने बोले - पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर थमाया 'झुनझुना'। उन्होंने कहाकि, सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि मुझसे वे स्नेह करते हैं, जबकि पार्टी के ही कुछ लोग इस्तीफा भी मांग रहे। जानें और क्या-क्या कहा।

upendra_kushwaha1.jpg
जदयू में आंतरिक कलह तेज, उपेंद्र कुशवाहा ने बोले - पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर थमाया 'झुनझुना'
Upendra Kushwaha Attack बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में आंतरिक कलह तेज हो गई है। एक दूसरे पर वार, पलटवार का सिलसिला थमा नहीं रहा है। पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को एक बार फिर विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया। उपेंद्र कुशवाहा ने साफ शब्दों में कहा कि, आज मुझे पार्टी में इज्जत देने की बात हो रही है, लेकिन हकीकत है कि, पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर झुनझुना थमा दिया। बोर्ड को लेकर कोई अधिकार तक नहीं दिया गया। स्थिति यह है कि मुझे बोर्ड का सदस्य मनोनीत का भी अधिकार नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन्हे अधिकार मिला है, दो साल गुजर जाने के बाद भी वे बोर्ड के सदस्यों का मनोनयन तक नहीं कर सके। पटना में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कुशवाहा ने कहा कि, एमएलसी बनाकर लॉलीपॉप थमा दिया गया। बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद कई चुनाव हुए, लेकिन कभी सुझाव तो नहीं ही मांगा, जो सुझाव मैंने खुद दिए उस पर भी कभी विचार नहीं किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.