28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दामाद ने सास पर कुदाल से किया हमला, फिर खुद को ईंट से पीट पीट कर की आत्महत्या

झारखंड के पलामू में एक मानसिक रूप से बीमार दामाद ने पहले अपनी सास की हत्या कर ली और फिर आत्महत्या कर के अपनी जान दे दी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Aug 15, 2025

Jharkhand crime

दामाद ने सास पर कुदाल से किया हमला (फोटो-आईएएनएस)

झारखंड के पलामू जिले में एक दिल दहला देने वाले मामले का खुलासा हुआ है। मामला जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र का है जहां शुक्रवार को एक मानसिक रूप से बीमार दामाद ने पहले अपनी सास को कुदाल से काट कर मार डाला और फिर खुद भी आत्महत्या कर के अपनी जान दे दी। पुलिस ने आरोपी की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। घटना के बाद से ही गांव में सनसनी फैल गई है।

दामाद को ले जा रहे थे मानसिक आरोग्यशाला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मनातू थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रमोद प्रजापति पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बिमार चल रहा था। इसके चलते उसे कभी कभी दौरें पड़ते थे और वह अचानक उत्तेजित और हिंसक हो जाता था। कुछ दिन पहले ही वह उसके ससुराल वाले उसे अपने गांव कउवल लेकर थे। प्रमोद को इलाज के लिए रांची मानसिक आरोग्यशाला ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

अचानक बेकाबू होकर सास पर किया हमला

इसी बीच शुक्रवार दोपहर प्रमोद अचानक बेकाबू हो गया और जोर जोर से चिल्लाने लगे। इसके बाद उसने घर में रखा कुदाल उठा लिया और अपनी सास सुशीला देवी पर हमला कर दिया। प्रमोद की पत्नी शोभा देवी और घर में मौजूद अन्य लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह काबू में नहीं आया। प्रमोद ने सुशीला देवी पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले किए, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

सास की हत्या के बाद की आत्महत्या

इसके बाद घायल अवस्था में सुशीला देवी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, सास की हत्या करने के बाद प्रमोद घर से निकला और सड़क किनारें जाकर कुदाल और ईंट से खुद पर वार करने लगा। प्रमोद ने लगातार खुद पर एक के बाद एक वार किए जिसके चलते उसकी भी मृत्यु हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

पति और मां के मरने से सदमें में शोभा

प्रमोद और शोभा की शादी 2021 में हुई थी और उनका एक तीन साल का बेटा भी है। घटना की सूचना मिलने पर प्रमोद के पिता नरेश प्रजापति और परिवार के अन्य लोग छतरपुर थाना पहुंचे जिसके बाद प्रमोद का शव उन्हें सौंप दिया गया। वहीं दूसरी तरफ एक ही दिन मां और पति दोनों को खोने के बाद शोभा भारी सदमें में है और उसकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है। एक ही दिन में मां की मौत और पति की आत्महत्या से सदमे में आई शोभा देवी की हालत बेहद खराब है। शोभा देवी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी है। घटना के बाद गांव में सनसनी व्याप्त है।