
JK: Many Leaders return Congress before Bharat Jodo Yatra, Ghulam Nabi Azad lying alone
Jammu and Kashmir Politics: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होना है। इसकी तैयारी में सभी पार्टी लगी है। बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा देकर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई थी। इसमें कांग्रेस के कई नेता जुड़े थे। लेकिन अब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने से पहले आजाद की पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने कांग्रेस में वापसी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी से थोड़े समय के जुड़ाव के बाद शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद समेत 17 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में लौट आए। उनके अलावा कांग्रेस के कई और नेताओं ने घरवापसी की है। कांग्रेस ने इन नेताओं की तस्वीर ट्वीट करते हुए इनकी घरवापसी का सबूत दिया है। पार्टी ने इन नेताओं की घरवापसी को भारत जोड़ो यात्रा का असर बताया है।
'पार्टी ने बहुत कुछ दिया' घरवापसी के बाद बोले पूर्व डिप्टी सीएम
कांग्रेस में फिर से शामिल होने के बाद तारा चंद ने कहा, गुलाम नबी आजाद के साथ मेरे भावनात्मक संबंध हैं, इसलिए उनके साथ जाने के लिए मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया, और अब जब भावनाएं कम हो गई हैं, तो मैंने अपनी पार्टी में वापस आने का फैसला किया, जिसने बहुत कुछ दिया है। आजाद के बारे में पूछे जाने पर ताराचंद ने कहा कि 'वह ही बता सकते हैं कि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी थी।
'जज्बात में आकर गलती हुई, अब वापस आ गए'
कांग्रेस में वापस आए पीरजादा मोहम्मद सैयद ने कहाकि मैं 50 साल कांग्रेस में रहा हूं, विभिन्न पदों पर काम किया, 4 बार मंत्री रहा हूं। मुझसे भूल हुई थी, मैं जज्बात में आ गया था और तकरीबन दो महीने मुझे नींद नहीं आई थी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ताराचंद ने कहा कि मुझ जैसे गरीब आदमी को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दी, विधायक बनाया, CLP लीडर बनाया। हमसे जज्बात में आकर गलती हुई, इससे पार्टी का नुकसान हुआ। हम कांग्रेस पार्टी में वापस आए हैं।
इन नेताओं की कांग्रेस में हुई घरवापसी
ताराचंद के अलावा पीरजादा मो. सईद, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष ठाकुर बलवान सिंह (पूर्व विधायक और पूर्व महासचिव डीएपी), मो. मुजफ्फर र्पे, पूर्व एमएलसी और वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, मोहिंदर भारद्वाज (सीनियर एडवोकेट जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय, तीन बार अध्यक्ष बार एसोसिएशन जम्मू, पूर्व सदस्य कार्य समिति, डीएपी) और अन्य नेता कांग्रेस में शामिल हुए। इन नेताओं की घर वापसी नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई। जहां जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी भी मौजूद थे।
भारत जोड़ो यात्रा के कारण वापस लौटे नेता
पार्टी के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के कारण नेता वापस आ गए हैं और अब विभाजनकारी ताकतों से लड़ने के लिए राहुल गांधी के साथ चलेंगे। इससे पहले 30 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में फिर से शामिल होने की खबरों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था और आरोप लगाया था कि यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने के लिए ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही है।
गुलाम नबी आजाद ने पार्टी तोड़ने का लगाया आरोप
आजाद ने इस संबंध में मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों पर हैरानी जताते हुए एक ट्वीट में कहा, दुर्भाग्य से इस तरह की कहानियां कांग्रेस पार्टी के नेताओं के एक धड़े द्वारा प्लांट की जा रही हैं मेरे नेताओं और समर्थकों को हतोत्साहित करने के लिए। मुझे कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं है, हालांकि मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे इन कथाकारों को ऐसा करने से रोकें।
यह भी पढ़ें - पहली बार ढाई घंटे की देरी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, जानिए क्या रहा कारण
Updated on:
06 Jan 2023 02:28 pm
Published on:
06 Jan 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
