राष्ट्रीय

तमिलनाडु में एमडीएमके प्रमुख वाइको के कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ मारपीट

एमडीएमके पार्टी की बैठक के दौरान खाली कुर्सियों को रिकॉर्ड करने से नाराज पार्टी प्रमुख वाइको ने मीडियाकर्मियों पर गुस्सा किया उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट भी की।

2 min read
Jul 10, 2025
MDMK Chief Vaiko ( photo - ANI )

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में बुधवार को मुरुमलार्ची द्रविड मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) पार्टी की एक बैठक के दौरान पत्रकारों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की गई। यह पत्रकार बैठक कवर कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने जब खाली कुर्सियों की फिल्मिंग की तो पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुखिया वाइको को यह बात पसंद नहीं आई और वह मीडियाकर्मियों पर गुस्सा करने लगे। वाइको ने कथित तौर पर मीडिया से आए लोगों के लिए न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि उनके साथ गाली - गलौज भी की। उन्होंने गुस्से में कहां कि इनके कैमरा छीन कर इनकी रिकॉर्ड की हुई फिल्म को फेंक दो, जिसके बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया।

यह है पूरा मामला

सत्तूर में आयोजित इस मीटिंग के दौरान बीच में ही कुछ दर्शक खाना खाने के लिए चले गए थे और तभी मीडियाकर्मियों ने खाली कुर्सियों की तस्वीरें लेनी शुरु कर दी। इसके बाद स्टेज पर भाषण दे रहे वाइको ने मीडिया वालों पर चिल्लाना शुरु कर दिया और कहा कि, आप खाली कुर्सियों की तस्वीरें ले रहे हैं, क्या आप में थोड़ी भी अक्ल नहीं है। आप बाहर इंतज़ार कर रहे हज़ार लोगों की तस्वीरें क्यों नहीं लेते है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वाइको स्टेज से गुस्सा करते हुए नजर आ रहे है। वाइको के गुस्से करने के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ने कथित तौर पर मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। साथ ही विरुधुनगर ज़िला पुलिस ने इस घटना को आपसी झगड़ा बताते हुए किसी तरह की औपचारिक शिकायत नहीं मिलने की बात कही है।

चेन्नई प्रेस क्लब ने की घटना की निंदा

चेन्नई प्रेस क्लब और कई पत्रकार यूनियनों से इस घटना की कड़ी निंदा की है। चेन्नई प्रेस क्लब ने एक्स पर पोस्ट करते हुए वाईको पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को पत्रकारों के रिकॉर्डिंग उपकरण जब्त करने को कहा। इसके बाद कुछ एमडीएमके सदस्यों ने मीडिया से आए लोगों पर हमला किया और उनके रिकॉर्डिंग उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Published on:
10 Jul 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर