देश विरोधी नारेबाजी मामले में गिरफ्तार छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य की रिहाई को लेकर मंगलवार को जेएनयू छात्रों ने संसद की ओर मार्च निकाला। मार्च की अगुवाई छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने की। कन्हैया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तानाशाही की शुरुआत होती है तो सबसे पहले यूनिवर्सिटियों, शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया जाता है। इस दौरान कन्हैया ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया का झंडा फहराने की बात कही।