20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशद्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार बोले, फहराएंगे PAK का झंडा

देश विरोधी नारेबाजी मामले में गिरफ्तार छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य की रिहाई को लेकर मंगलवार को जेएनयू छात्रों ने संसद की ओर मार्च निकाला। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

Mar 16, 2016

kanhaiya kumar

kanhaiya kumar

देश विरोधी नारेबाजी मामले में गिरफ्तार छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य की रिहाई को लेकर मंगलवार को जेएनयू छात्रों ने संसद की ओर मार्च निकाला। मार्च की अगुवाई छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने की। कन्हैया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तानाशाही की शुरुआत होती है तो सबसे पहले यूनिवर्सिटियों, शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया जाता है। इस दौरान कन्हैया ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया का झंडा फहराने की बात कही।

मार्च को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप देश को इसलिए नहीं बचा पा रहे हैं क्योंकि आपको अपनी कुर्सी बचानी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया का झंडा फहराया जाएगा। इस पर वहां मौजूद तीन छात्रों ने आपत्ति जताई। जिन्हें पुलिस वहां से ले गई।

READ: vijay-mallya-son-s-siddharth-mallya-affairs-2071.html">इन PHOTOS से पूरे देश में मचा था बवाल, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि जेएनयू के स्टूडेंट्स देश विरोधी नारेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किए गए उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। इस मार्च की अगुवाई कन्हैया कुमार ने की।


उमर खालिद और अनिर्बान की न्यायिक हिरासत बढ़ी
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजद्रोह के आरोपी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। जेएनयू में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप के चलते इन दोनों छात्रों ने 23 फरवरी को दिल्ली पुलिस के सामने आत्मसर्मपण किया था।