राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बेहद कड़े अंदाज में अपना विरोध जताते हुए कहाकि, मानहानि का मुकदमा हो ही नहीं सकता।
राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बेहद कड़े अंदाज में अपना विरोध जताते हुए कहाकि, मानहानि का मुकदमा हो ही नहीं सकता। क्योंकि राहुल गांधी ने यही कहा था कि कुछ लोग चोर है और उनमें से नीरव मोदी, ललित मोदी एवं एक और मोदी का नाम लिया था। तो अगर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए था तो इन्हीं लोगों के द्वारा होना चाहिए था लेकिन इन लोगों ने तो नहीं किया। मुकदमा सूरत में बैठा एक मोदी करता है जिसका इससे कुछ लेना देना नहीं है। मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई। इसके अगले दिन ही उन्हें लोकसभा से बर्खास्त कर दिया गया। इस मामले को लेकर देशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। विपक्ष के कई नेताओं ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी का समर्थन किया।
कोलार में दिया विवादित बयान, सूरत में दर्ज हुआ मुकदमा
कर्नाटक के कोलार में मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी वर्ष 2019 में दिया गया था। जिसे लेकर सूरत के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्णेश मोदी आरएसएस के कार्यकर्ता माने जाते हैं। वह एबीवीपी में भी सक्रिय थे।
ऐसे तो खाली हो जाएगा पूरा संसद और विधानसभा - गुलाम नबी आजाद
राहुल गांधी को मानहानि केस में दो साल की सजा और सांसदी छिनने के मामले में गुलाम नबी आजाद ने स्पष्ट रूप से कहा कि, वह इस फैसले के खिलाफ हैं। चाहे राहुल हों या लालू प्रसाद यादव। यह स्वाभाविक न्याय के खिलाफ है। आजाद ने सवाल दागते हुए कहाकि, ऐसे तो पूरा संसद और विधानसभा खाली हो जाएगा।
यह त्रुटिपूर्ण फैसला - आनंद शर्मा
एक और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी कहा कि, राहुल को अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह त्रुटिपूर्ण फैसला है। इसे उच्च न्यायपालिका द्वारा रद कर दिया जाएगा।
कोलार से पांच अप्रैल से राष्ट्रव्यापी सत्यमेव जयते अभियान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पांच अप्रैल को कोलार से पार्टी के राष्ट्रव्यापी सत्यमेव जयते अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं की उपस्थिति में राहुल गांधी कोलार की धरती से बदलाव का संदेश देंगे।