12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक शासक परिवार मजबूत लेकिन राज्य कमजोर- पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी उन्हें और उनके परिवार को गाली देने के स्तर तक गिर गये हैं। उन्होंने कहा, ''वे मुझे गाली दे रहे हैं क्योंकि मैं उनके हजारों करोड़ के घोटालों का पर्दाफाश करता हूं।

3 min read
Google source verification
 Kashmir to Kanyakumari ruling family is strong but state weak PM Modi said in tamilnadu


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर अपना हमला जारी रखते हुए मंगलवार को कहा कि 'परिवारवाद' लोकतंत्र के लिए खतरा है और नई प्रतिभाओं को उभरने नहीं देता है। एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने यह कहने के लिए इंडिया ब्लॉक नेताओं पर हमला बोला कि उनका कोई परिवार नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक, शासक परिवार मजबूत हो गए हैं, लेकिन राज्य कमजोर हो गए हैं।

वे मुझे गाली दे रहे हैं क्योंकि मैं उनके घोटालों का पर्दाफाश करता हूं

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी उन्हें और उनके परिवार को गाली देने के स्तर तक गिर गये हैं। उन्होंने कहा, ''वे मुझे गाली दे रहे हैं क्योंकि मैं उनके हजारों करोड़ के घोटालों का पर्दाफाश करता हूं। मैं परिवारवाद के खिलाफ हूं, लेकिन मैं व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाता हूं।''

उन्होंने कहा, ''मैं कहता हूं कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है, यह प्रतिभा और युवाओं के खिलाफ है लेकिन वे कह रहे हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। क्या परिवारों के पास चोरी करने का लाइसेंस है? क्या वे चोरी करने और सत्ता पर कब्जा करने के लिए स्वतंत्र हैं?'' पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ऐसा मुख्यमंत्री देखा है, जिसके परिवार के 50 सदस्य उच्च पदों पर हैं।

वे कहते हैं परिवार पहले, मैं कहता हूं देश पहले

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,“वे कहते हैं परिवार पहले, मैं कहता हूं देश पहले। ये वैचारिक लड़ाई है. उनके लिए उनका परिवार ही सब कुछ है और मेरे लिए देश का हर परिवार ही सब कुछ है। अपने पारिवारिक हितों के लिए, उन्होंने देश के हितों का बलिदान कर दिया और मैंने देश के हितों के लिए खुद का बलिदान दिया। उन्होंने दोहराया कि 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार हैं।”

परिवार केंद्रित पार्टियां युवाओं को राजनीति में आने नहीं देतीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार केंद्रित पार्टियां इतनी असुरक्षित हैं कि वे युवाओं को राजनीति में आने ही नहीं देतीं। “जब से कांग्रेस परिवारवादी बनी है, उसने 50 वर्ष से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी है। वे 75, 80 और 85 साल के लोगों को लाते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर 50-55 साल के लोग आकर उनसे आगे निकल गए तो उनके परिवार का क्या होगा।'' पीएम ने दावा किया कि वह राजनीति में ईमानदार युवाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि परिवारवादियों ने अपनी तिजोरियां भरने के लिए देश को लूटा, जबकि वह अपना वेतन लोगों पर खर्च करते हैं।

काला धन छुपाने के लिए विदेशी बैंकों में खाते खोले

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि परिवारवादियों ने काला धन छुपाने के लिए विदेशी बैंकों में खाते खोले। “मोदी ने करोड़ों गरीबों के जनधन खाते खोले। यही अंतर है। उन्होंने अपने परिवारों के लिए महल बनाए, लेकिन मोदी ने अपना एक घर तक नहीं बनाया। मोदी गरीबों के लिए घर बना रहे हैं। अब तक गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। यह आरोप लगाते हुए कि 'परिवारवाद' में विश्वास करने वाली पार्टियों ने खदानें, जमीनें, आसमान बेचे और देश को नष्ट करने के लिए सब कुछ किया, उन्होंने दावा किया कि वह लोगों और उनके बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Sandeshkhali: शाहजहां शेख और उसका केस दोनों ही CBI को सौंपे राज्य सरकार- कलकत्ता हाईकोर्ट