7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगे ने कहा- सभापति का रवैया पक्षपातपूर्ण और अपमानित करने वाला तो भड़क उठे नड्डा!

खरगे ने कहा कि सभापति जगदीप धनखड़ का व्यवहार सरकार के एजेंडे के हिसाब से काम करने वाला है। इसीलिए विवश होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं।

2 min read
Google source verification

उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति और जगदीप धनखड़ को लेकर सरकार और विपक्षी इंडिया ब्लॉक में ठन गई है। इंडिया ब्लॉक के सभी दल एक साथ मंच पर आए और साझा पत्रकार वार्ता की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति का रवैया पक्षपातपूर्ण और विपक्ष को अपमानित करने वाला रहता है। वह हेडमास्टर की तरह प्रवचन देते रहते हैं। उधर, राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्षी सांसद सीधे तौर पर सभापति और आसन का अपमान कर रहे हैं। उन्हें सांसद होने का अधिकार नहीं है।

खरगे ने कहा कि सभापति जगदीप धनखड़ का व्यवहार सरकार के एजेंडे के हिसाब से काम करने वाला है। इसीलिए विवश होकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं। सभापति खुद सदन के लिए बाधक बनते हैं। निष्पक्ष सदन चलाने की बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हैं। विपक्षी सदस्यों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार करते हैं और नियम से सदन चलाने की बजाय राजनीति करते हैं।



पदोन्नति के लिए बन गए प्रवक्ता





कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, "सभापति की निष्ठा संविधान और संवैधानिक परंपरा के बजाय सत्ता पक्ष के प्रति ज्यादा होती है और वह अपनी पदोन्नति पाने के लिए सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। सभापति विपक्ष के किसी भी नए या पुराने नेता को अपमानित करने में संकोच नहीं करते हैं।"















ध्यान भटकाने की साजिश







"हमारे सदस्य सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंधों का मुद्दा उठाते रहे हैं। यह देश की संप्रभुता का सवाल है। सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना देश की संप्रभुता के मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने की साजिश है। इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए।"















- जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष





राहुल की बिरला से मुलाकात के बाद चली लोकसभा

नई दिल्ली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर सदन चलाने में सहयोग का आश्वासन दिया। राहुल ने बिरला से यह आग्रह भी किया कि उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाया जाए। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही सुचारू हो गई और रेलवे संशोधन बिल 2024 पारित हो गया।

सिंधिया-बनर्जी में भिडंत

लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी आपदा प्रबंधन संशोधन बिल पर जब अपनी बात रख रहे थे तभी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें टोक दिया। तब बनर्जी ने सिंधिया परिवार पर अमर्यादित टिप्पणियां कर दी। इस पर सिंधिया ने कहा कि इसे मैं उसको बर्दाश्त नहीं करूंगा। महिला सांसदों ने अमर्यादित टिप्पणी पर हंगामा शुरू कर दिया और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर ने अमर्यादित टिप्पणियों को कार्यवाही से हटा दिया।