राष्ट्रीय

कौन हैं राहुल नवीन जो बनेंगे ED के कार्यवाहक निदेशक, संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म

New ED Director: Enforcement Directorate (ED) के मौजूदा डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल आज शुक्रवार को समाप्त हो गया। राहुल नवीन अब उनकी जगह कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे।

less than 1 minute read

Rahul Navin New ED Director: जिस ईडी चीफ संजय कुमार मिश्रा को विपक्ष लगातार निशाने पर लेता था उनका कार्यकाल आज यानी 15 सितंबर को खत्म हो गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब ईडी के विशेष निदेशक राहुल नवीन को ईडी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में जिम्मेदारी दी जाएगी। अगले कुछ घंटे में औपचारिक तौर पर कार्यकारी निदेशक के निर्देश आने की संभावना है। संजय कुमार मिश्रा 2018 में ED चीफ बने थे और लगभग 4 साल 10 महीने तक उन्होंने निदेशक के रूप में कार्य किया।


कौन हैं राहुल नवीन

संजय मिश्रा के कार्यकाल समाप्त होने के बाद ईडी में मौजूद सीनियर अधिकारियों की बात करें तो अभी ईडी में सात स्पेशल डायरेक्टर पद पर काबिज हैं। इन अधिकारियों में सबसे वरिष्ठअधिकारी के तौर पर IRS अधिकारी राहुल नवीन हैं जो इनकम टैक्स कैडर से हैं और 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा ऑफिसर हैं। नवीन स्पेशल डायरेक्टर मुख्यालय के साथ-साथ ईडी के चीफ सतर्कता अधिकारी पद पर भी तैनात हैं।

अगले कुछ घंटों में राहुल नवीन को ईडी निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं राहुल बहुत ही शांत और और तेज -तर्रार अधिकारी हैं। एजेंसी में आई किसी भी चुनौती को राहुल आसानी से हल करने में माहिर माने जाते हैं। आरोपियों की जड़ खोदने में इन्हें महारत हासिल है। गुनाहगार को सजा दिलवाना इनकी पहचान रही है। राहुल कानूनी तरीके से काम करने वाले बेहद तेज-तर्रार अधिकारी मानें जाते हैं।

Published on:
15 Sept 2023 09:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर