11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ये है भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, जरा सी चूक हुई मतलब जान गई

Dangerous Roads in India: भारत में कई प्रकार के रास्ते हैं, जिसमें कुछ रास्ते ऐसे हैं, जहां की खूबसूरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, वहीं कुछ रास्ते ऐसे भी हैं, जो खूबसूरत होने के साथ बेहद खतरनाक भी हैं। क्या आपको पता है भारत के टॉप-5 सबसे खतरनाक रास्तों के बारे में, जहां जाने पर आपको अलग रोमांच महसूस होगा। इन रास्तों के बारे में जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

4 min read
Google source verification
ये है भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, जरा सी चूक हुई मतलब जान गई

ये है भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, जरा सी चूक हुई मतलब जान गई

Dangerous Roads in India: भारत में कई ऐसे रास्ते हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। अडवेंचर के शौकीन लोग अक्सर अपने दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर निकलते है। भारत में भी ऐसी कई सड़कें हैं, जिनपर चलने से पहले लोग 10 बार सोचते हैं। इन सड़कों पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं, लेकिन फिर भी रोड ट्रिप के शौकीन लोग इन सड़कों पर दोस्तों/ परिवारजनों के साथ सफर करने से बाज नहीं आते हैं। इन सड़कों पर एक्सपर्ट चालक भी गाड़ी चलाने से डरते हैं। क्योंकि इन रास्तों पर चलते समय जरा सी हुई चूक, जान ले सकती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत की ऐसी 5 सड़कों के बारे में बताएंगे, जिनपर ड्राइव करने के लिए अच्छी ड्राइविंग स्किल और साहस के साथ अच्छी किस्मत भी चाहिए होती है।


जोजी ला पास

भारत के सबसे खतरनाक और सबसे ऊंचे रास्तों में शुमार रास्ते का नाम जोजी ला पास है, जो हिमालय की पहाड़ियों में सबसे ऊंचा माउंटेन पास है। यह रास्ता लद्दाख में पड़ता है, जो कश्मीर को लद्दाख से जोड़ता है। इस रास्ते की गिनती भारत की ही नहीं दुनिया की भी सबसे खतरनाक रास्तों में होती है। यह रास्ता समुद्र तल से करीब 3,528 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके एक तरफ कच्चा और संकरा रास्ता है, तो दूसरी तरफ गहरी खाई है। यही वजह है कि यहां जाने के लिए अनुभवी ड्राइवर को ले जाने की सलाह दी जाती है। क्योंकि, यहां जरा सी लापरवाही और कंट्रोल खोना सीधे जान पर बन आती है।


किश्तवर-कैलाश रोड

यह 11 किलोमीटर की सड़क दुनिया में सबसे खतरनाक मानी जाने वाली सड़कों में से एक है। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 244 का हिस्सा है, जो चिनाब नदी के साथ-साथ चलती है। इस रास्ते से गर्मियों के मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक रोमांच के लिए इस खतरनाक सड़क को देखने और वाहन चलाने के लिए आते हैं। करीब 12 फुट चौड़ी यह सड़क चिनाब से करीब एक हजार फुट से ज्यादा ऊंचाई पर है। ऐसे में यहां से जब वाहन गुजरते हैं तो यात्री आंखें बंद कर लेते हैं। जानकारी के लिए एक बात बताएं तो इस सड़क पर यदि आप जल्दबाजी करते हैं तो फिर आपकी जान का उपरवाले ही मालिक है।


कोली हिल्स रोड, तमिलनाडु

तमिलनाडु के नमक्कल जिले में स्थित कोली हिल्स एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। कोली हिल्स के नाम का शाब्दिक अर्थ 'मौत का पहाड़’ है। यहां मौजूद एक पहाड़ी सड़क कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा आप उपर लगी तस्वीर को देखकर लगा सकते हैं। इस रास्ते पर लगातार 70 हेयरपिन मोड़ हैं, जिसके कारण यह युवा बाइकर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इस सड़क पर मौजूद गड्ढे और पैच राइडिंग को काफी रोमांचक बनाती हैं। यह स्थान हर लिहाज से खूबसूरत है, लेकिन जरा सी लापरवाही आपके जान की दुश्मन बन सकती है।


माथेरान-नेरल रोड

सर्पीले आकार की बनावट वाली यह सड़क माथेरान और नेरल को जोड़ती है। यह सड़क NH 22 का हिस्सा है। इस सड़क पर ड्राइव करते हुए कलेजा मुंह में आने का एहसास होता है। यूं तो इस सड़क की देखरेख अच्छी की गई है, जिस कारण से यहां गाड़ी एकदम स्मूद चलती है। लेकिन यह इतनी संकरी है की आप गाड़ी को तेज गति से नहीं चला सकते। पहाड़ियों से घिरा माथेरान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यहां के घने जंगलों में तेंदुए, हिरण, मालाबार जायंट गिलहरी, लोमड़ी, जंगली सूअर, मोंगोज और लंगूर जैसे जानवर पाए जाते हैं। पर्यटकों को यह स्थान काफी रास आता है।


किन्नौर-कल्पा रोड

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और कल्पा को जोड़ने वाला यह हाईवे इतना खतरनाक है कि आप इसका नाम नर्क का हाईवे भी दे सकते हैं। यह सड़क पहाड़ को काटकर बनाई गई है, और इसपर चलते हुए खाई और खतरनाक सुरंगें मिलना बेहद आम बात है। यह भारत को तिब्बत से जोड़ने वाली सड़क एनएच -05 का हिस्सा है। इस सड़क से होकर ही सेना अपना हथियार और जरूरत की चीजें चाइना बॉर्डर तक ले जाती है। किसी भी आपात स्थिति में सेना को अपनी ताकत सरहद तक पहुंचाने के लिए इसी रोड का इस्तेमाल करना होता है, लेकिन इस हाइवे की बनावट कुछ ऐसी है कि तेजी यहां भारी पड़ सकती है। इस रास्ते पर ड्राइविंग करना भी काफी रोमांच भरा अनुभव देता है।