Kokernag Encounter Update : अनंतनाग के कुकेरनाग में चल रही मुठभेड़ थमी हुई है। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। आतंकी मुठभेड़ में एक शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान के लिए सेना अब डीएनए टेस्ट करा रही है।
Kokernag Encounter Latest News : कुकेरनाग में आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार को बहुत भीषण गोलीबारी हुई थी। सोमवार को कोई गोलीबारी अभी तक नहीं हुई है। सुरक्षाबलों को तलाशी के दौरान एक जला हुआ शरीर मिला है। भारतीय सुरक्षाबलों का मानना है कि जला हुआ शव आतंकी का है। इसकी पहचान कराने के लिए आतंकी उजैर खान के घरवालों का DNA सैंपल लिया गया है।
कुकेरनाग की इस मुठभेड़ में आतंकी उजैर खान शामिल है। इसके सिर पर दस लाख का ईनाम भी है। ऐसे में यह शव उजैर खान का है या किसी और का। भारतीय सेना इसे पुख्ता करना चाहती है। शनिवार को एक ड्रोन फुटेज आई थी। इसमें गोला दागने के बाद एक गुफा से आतंकी भागते हुए दिखाई पड़े थे। सुरक्षाबलों ने आतंकी गुफा पर गोला दाग इसे खत्म किया था। इससे आग भी लग गई थी।
भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान कर दिया है। आतंकी तलाश के लिए भारतीय सेना ने ड्रोन, हेलीकॉप्टर सहित कई हाईटेक उपकरण तैनात किया है। यह इलाक जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। ऐसे में सुरक्षाबलों का काफी कठिनाई आ रही है। सेना के अधिकारियों की मानें तो यह वो जंगल है जहां सूरज की रोशनी जमीन तक नहीं पहुंचती है। ऐसे में यहां मुठभेड़ काफी खतरनाक हो जाती है।
चार सुरक्षाकर्मी शहीद
छह दिनों से चल रही कोकेरनाग मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं। भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू—कश्मीर पुलिस डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हुए हैं। इसमें शुक्रवार को एक सिपाही भी शहीद हो गया। कर्नल सिंह 19 यह राष्ट्रीय राइफल के कमाडिंग आफिसर थे। यह राष्ट्रीय राइफल की वही यूनिट है जिसने 2016 में आतंकी बुरहान वानी को मौत की नींद सुलाया था।
दस दिन में पांच आतंकी घटना
जम्मू-कश्मीर में अचानक ही आतंकी हमला बढ़ गया है। पिछले दस दिनों में पांच से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं। एक घटना रियासी में, दूसरी राजौरी में, तीसरी उरी में, चौथी बारामूला में और पांचवी कोकेरनाग में हुई है। इसमें भारतीय सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया है और करीब इतने ही सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।
कौन है उजैर खान?
आतंकी उजैर खान अनंतनाग के कोकेरनाग के नागम गांव का रहने वाला है। इसने 26 जुलाई 2022 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का दामन थाम लिया था। इसके बाद इसने कई आतंकी हमले किए हैं। भारतीय सैन्य बलों की नजर में यह A+ का आतंकी है। इसके सिर पर 10 लाख रुपए का इनाम है।
यह भी पढ़ें :सीआरपीएफ जवान घायल, आतंकियों से मुठभेड़ जारी