श्रद्धा वाकर के आरोपी हत्यारे आफताब पूनावाला की कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने जेल में उसे गर्म कपड़े देने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया है।
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने लिव-इन पार्टनर की हत्या करके उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने वाले आरोपी हत्यारे आफताब की ज्यूडिशियल कस्टडी 14 दिन के लिए बढ़ा दिए हैं। वहीं अब कोर्ट से आफताब ने नई फरमाईश की है, जिसमें उसने जेल में कानून की किताबें पढ़ने के लिए मांगी है। इससे पहले उसने इसी महीने 6 जनवरी को कोर्ट से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड और गर्म कपड़ों की मांग की थी। कोर्ट ने उसकी एक फरमाईश को मानते हुए अधिकारियों को उसे जेल में गर्म कपड़े देने के लिए आदेश दिया है। हालांकि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने पढ़ने के लिए कानून की किताबें देने की मांग में सहमति जताई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि कोर्ट अगले सुनवाई में कानून की किताबें देने की भी अनुमति दे सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल के अधिकारियों ने इससे पहले उसे अमरीकी उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स के एक विस्तृत यात्रा 'द ग्रेट रेलवे मार्केट: बाय ट्रेन थ्रू एशिया' दी थी, जब उसने कोर्ट से अंग्रेजी उपन्यास और साहित्य की किताबें पढ़ने के लिए अनुरोध किया था।
जेल में शतरंज खेलता रहता है आरोपी हत्यारा आफताब
आरोपी हत्यारा आफताब पूनावाला को जेल नंबर 4 के सेल नंबर 15 में रखा गया है। वह दो अन्य कैदियों के साथ अपनी सेल को शेयर करता है और शतरंज के खेल में लिप्त रहता है। जेल अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि वह कभी-कभी अकेले शतरंज खेलता रहता है।
अब आफताब का होगा फेस रिकग्निशन टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच में अधिकारियों को एक वीडियो मिला है, जिसमें आफताब पूनावाला को कुछ समझाते हुए देखा जा रहा है। यह वीडियो मुंबई में रिकार्ड किया गया था। जांच अधिकारी पूनावाला का फेस रिकग्निशन टेस्ट कराने की तैयारी कर रही हैं, जिसके लिए आरोपी हत्यारे की 3डी फोटो ली जाएगी।
300 लीटर की फ्रिज में रखा था श्रद्धा के शरीर के टुकड़े
आरोपी हत्यारे ने कई दिनों तक श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके 300 लीटर के फ्रिज में रखा था, जिसके बाद जगलों में टुकड़ों को फेक दिया था। अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के कुतुब मीनार और छत्तरपुर के वन क्षेत्रों में पाए गए हड्डियों और बालों के टुकड़ों से निकाले गए DNA के नमूने श्रद्धा के पिता और भाई से मैच हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड इश्यू कराना चाहता है श्रद्धा का आरोपी हत्यारा, अदालत का किया रुख