script8 साल कोमा में रहने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह ने हारी जिंदगी की जंग, आतंकी हमले में हुए थे घायल | Lieutenant Colonel Karanbir Singh passed away after living in Coma for 8 years | Patrika News
राष्ट्रीय

8 साल कोमा में रहने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह ने हारी जिंदगी की जंग, आतंकी हमले में हुए थे घायल

Lieutenant Colonel Karanbir Singh: रविवार को आठ साल पहले कुपवाड़ा में एक आतंकी में घायल लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह नट का रविवार को निधन हो गया।

Dec 26, 2023 / 03:20 pm

Shivam Shukla

Lieutenant Colonel Karanbir Singh

लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह नट आठ तक कोमा में रहने के बाद जिंदगी की जंग हार गए हैं। उन्होंने रविवार को जालंधर आर्मी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह साल 2015 में आतंकियों का सामना करते हुए जख्मी हो गए थे। इन्हें जबड़े में गोली लगी थी। जिसकी वजह से ये कोमा में चले गए थे। लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर अपने पीछे पत्नी नवप्रीत कौर और बेटियां गुनीत और अशमीत को छोड़ गए हैं।

Hindi News/ National News / 8 साल कोमा में रहने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह ने हारी जिंदगी की जंग, आतंकी हमले में हुए थे घायल

ट्रेंडिंग वीडियो