27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में खुलेगी देश की पहली मेमोरी चिप बनाने वाली फैक्ट्री, 2024 में शुरू होगा काम

केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गुजरात में आयोजित एक समिट में कहा कि गुजरात में साल 2024 से देश की पहली मेक इन इंडिया चिप का प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
djhsfwrle.jpg

भारत जल्द चिप प्रोडक्शन शुरू करेगा। गुजरात में साल 2024 से देश की पहली मेक इन इंडिया चिप का प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में इसकी पुष्टि की है। बता दें कि भारत सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन का निर्माण शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन से शुरू हुई वाइब्रेंट गुजरात समिट एक ऐसा मॉडल है जिसकी वजह से गुजरात में नई टेक्नोलॉजी और नए इंडस्ट्रीज आई हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस अमृत काल की पहली वाइब्रेंट समिट बताते हुए कहा कि इस समिट में जिस तरह के एमओयू और एग्रीमेंट हुए हैं, वह विकसित भारत बनने की शुरुआत है। गुजरात के पास पीएम मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए सक्षम मशीनरी है।

सीएम पटेल ने कही ये बात

बता दें कि सीएम भूपेंद्र पटेल ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) सेमीकंडक्टर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सेमिनार में गुजरात को ‘ग्लोबल डेस्टिनेशन फॉर सेमिकंडक्टर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग’ बनाने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात सेमीकंडक्टर पॉलिसी जारी करने वाला देश का पहला राज्य है। भारत में टेक्नोलॉजी का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। हेल्थ, एग्रीकल्चर या लॉजिस्टिक्स, मानव जीवन को छूने वाले सभी क्षेत्रों में स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।