Manipur Violence: मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण मोबाइल इंटरनेट को फिर से पांच दिनों के लिए बैन कर दिया गया है। साथ में स्कूल को भी तीन दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
Manipur Violence: मणिपुर में दो समुदायों के बीच आरक्षण को लेकर 3 मई से जातीय हिंसा शुरू हुई थी। इस कारण इंटरनेट बैन कर दिया गया था। 23 सितंबर को यहां मोबाइल इंटरनेट से बैन हटाने का फैसला लिया गया जिसके बाद दो छात्रों के शवों की तस्वीर सामने आई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस कारण इलाके में तनाव बढ़ गया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी आज हो गयी जिसमें 30 स्टूडेंट घायल हो गए। शांति व्यवस्था को कायम करने और गलत सूचना का प्रसार न हो इसलिए (26 सितंबर) से पांच दिनों के लिए इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। रविवार 1 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 45 मिनट तक राज्य में इंटरनेट बैन रहेगा।
इंटरनेट बैन के अलावा राज्य के सभी स्कूल भी तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। बिरेन सरकार ने ऐलान किया कि बुधवार 27 और 29 सितंबर को स्कूल में छुट्टी रहेगी। वहीं ईद ए मिलाद के कारण 28 सितंबर को पहले से ही छुट्टी निर्धारित है।
बिरेन सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
सोशल मीडिया पर दो छात्रों के बिना सिर वाले फोटो वायरल होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार ने बताया कि जैसे ही यह मामला हमारे संज्ञान में आया हमने तुरंत इसे CBI को सौंप दिया। सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। अपराधियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू कर दी गयी है। बिरेन सरकार ने राज्य की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।