राष्ट्रीय

बेंगलुरु के एक पब में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए शख्स ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग

Bengaluru Fire : बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग में फंसा एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।

less than 1 minute read
Bengaluru Fire

Bengaluru Fire: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में भी भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ने लगे। आग में फंसा एक शख्स घबरा गया और उसने अपनी जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। इस हादसे में उसको चोटें आई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना बेंगलुरु के कोरामंगला इलाके की है। पुलिस ने बताया कि इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक पब में आग लग गई।


जान बचाने के लिए टॉप फ्लोर से कूदा शख्स

हादसे के दौरान इमारत में एक विस्फोट हुआ, जिसकी आवास आसपास के लोगों ने सुनी। घटना के बाद इमारत से आग लग गई और चारों तरह धुआं निकलता नजर आया। इसका हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में एक व्यक्ति इमारत की छत से छलांग लगाता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- करोड़पति निकला घूसखोर जूनियर इंजीनियर, संपत्ति—गहने और जमीन देख अधिकारी हैरान

लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी सूचना

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इमारत से धुआं निकलता देख पुलिस और दमकल विभाग को फोन किया। दमकल विभाग के सूत्रों ने कहा कि लोगों ने इमारत में फंसे व्यक्तियों को निकाला जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन खबरों के अनुसार सिलेंडर में विस्फोट के कारण यह आग भड़की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- रेपिस्ट पिता को 20 साल की कैद, नाबालिग बेटी को बनाया था हवस का शिकार

Published on:
18 Oct 2023 07:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर