scriptसर्वे: एमसीडी चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत, केजरीवाल को लग सकता है झटका! | mcd election 2017: Opinion Poll mcd election result | Patrika News
71 Years 71 Stories

सर्वे: एमसीडी चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत, केजरीवाल को लग सकता है झटका!

दिल्ली में तीनों नगर निगम चुनाव में जीत के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच, एबीपी न्यूज-सी वोटर ने एक चुनावी सर्वे किया है। सर्वे में एक बार फिर भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है।

Apr 20, 2017 / 09:22 pm

Kamlesh Sharma

mcd election

mcd election

दिल्ली में तीनों नगर निगम चुनाव में जीत के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच, एबीपी न्यूज-सी वोटर ने एक चुनावी सर्वे किया है। सर्वे में एक बार फिर भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है। सर्वे की मानें तो एमसीडी की 272 सीटों में बीजेपी 179 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी को 45 सीटें और कांग्रेस को मात्र 26 सीटों मिलती दिख रही हैं।
सर्वे में पूरी दिल्ली में बीजेपी के वोट शेयर में 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिख रही है। वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में 3.1 प्रतिशत और आम आदमी पार्टीके वोट शेयर में 1.1 प्रतिशत की मजबूती दिखाई दे रही है। 
सर्वे के मुताबिक बीजेपी को दिल्ली में 41.9 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं। कांग्रेस को 20 और आप को 27.5 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। अन्य को 3.9 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है।
सर्वे में पूर्वी दिल्ली में बीजेपी को 43 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 8 और आप को 11 सीटों का अनुमान लगाया गया है। बीएसपी और अन्य को 1-1 सीट मिलने की उम्मीद जताई गई है। 
उत्तरी दिल्ली में बीजेपी को 76 सीटें, कांग्रेस को 8 सीटें और आप को 13 सीटें मिल सकती हैं। यहां बीएसपी को 4 और अन्य को 3 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। दक्षिणी दिल्ली में बीजेपी को शानदार जीत मिलती दिख रही है और यहां उसे 60 सीटें, कांग्रेस को 10 और आप को 21 सीटें मिल सकती हैं। बीएसपी और अन्य को 11 सीटों का अनुमान लगाया गया है।

Home / 71 Years 71 Stories / सर्वे: एमसीडी चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत, केजरीवाल को लग सकता है झटका!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो