कांग्रेस के 9 सवालों पर BJP का पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले- 'झूठ का पुलिंदा' हैं ये
नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 07:41:00 pm
मोदी सरकार 30 मई को अपने 9 साल पूरे कर रहा है। इस से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए '9 साल 9 सवाल' शीर्षक के अंतगर्त मोदी सरकार पर सवाल उठाए। भाजपा ने कांग्रेस के पूछे गए 9 सवालों को झूठ का बड़ा पुलिंदा बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस की बेशर्मी की पराकाष्ठा है।


कांग्रेस के 9 सवाल पर मोदी सरकार का वार, रविशंकर प्रसाद बोले
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जो 9 सवाल पूछे हैं, वो झूठ का बड़ा पुलिंदा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह सिर्फ 9 सवाल नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी की खीज भरे सवाल है जो नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की नफरत की भावना से उपजे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट की भाषा की भर्त्सना करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस दो चुनाव हार चुकी है और 2024 में भी हारने जा रही है।