नई संसद पर 'शक्ति परीक्षण' : समर्थन से कई पार्टियों ने चौंकाया, कुछ दलों पर अब भी सस्पेंस, उद्घाटन समारोह में 25 दल होंगे शामिल
नई दिल्लीPublished: May 26, 2023 07:11:03 am
New Parliament Building Inaugration : नए संसद भवन उद्घाटन समारोह में राजनीतिक दलों के शामिल होने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। नई सूचना के अनुसार अब भाजपा समेत 25 दल इस समारोह में शामिल होंगे। इसमें 18 दल एनडीए के घटक हैं तो 7 गैर एनडीए घटक दलों ने सरकार का समर्थन कर चौंका दिया है।


नए संसद भवन उद्घाटन समारोह में अब 25 दल होंगे शामिल
New Parliament Building Inaugration : नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होगा। तैयारियां पूरी हैं पर सियासत गर्म है। कांग्रेस सहित करीब 20 दलों ने 28 मई को होने वाले समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनकी मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। विरोध के बावजूद नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वालों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है। नए संसद भवन उद्घाटन समारोह में अब 25 दल शामिल होंगे। भाजपा के अलावा 24 अन्य पार्टियां हैं जो इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं। बहिष्कार करने वाले दलों ने कहा, इस सरकार के कार्यकाल में संसद की आत्मा पर बार-बार हमला किया गया। इस अहम समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखा गया यह ‘अशोभनीय कृत्य’ है।