scriptBSP supremo was furious over boycott of opposition on new Parliament House inauguration Mayawati said said Unfair | नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार पर बसपा सुप्रीमो भड़कीं, मायावती बोलीं - 'Unfair' | Patrika News

नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार पर बसपा सुप्रीमो भड़कीं, मायावती बोलीं - 'Unfair'

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2023 05:24:05 pm

BSP Supremo Mayawati Said नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार से बसपा सुप्रीमो मायावती नाराज हैं। नए संसद भवन के पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन करने पर 19 राजनीतिक दलों ने अपनी नाराजगी जताई है। इन दलों पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहाकि, यह अनुचित है।

mayawati.jpg
नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार पर बसपा सुप्रीमो भड़कीं
नए संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को उद्घाटन करेंगे। पर पीएम मोदी के नए संसद भवन के उद्घाटन करने से करीब 19 राजनीतिक दल नाराज हैं। कांग्रेस, टीएमसी, राजद समेत 19 पार्टियों ने 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। इन राजनीतिक दलों की मांग है कि, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए। इस विरोध और बहिष्कार का बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरोध किया है। उन्होंने सभी दलों पर निशाना साधते हुए कहाकि, यह पूरी तरह से अनुचित है। इससे पूर्व AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करेंगे, तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.