उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का एक बोर्ड अस्पताल में नवजोत सिद्धू का मेडिकल चेकअप करेगा। वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि 'नवजोत सिंह सिद्धू को गेहूं, चीनी, मैदा और कुछ अन्य खाद्य पदार्थों से एलर्जी है इसलिए वो उनका सेवन नहीं कर सकते हैं। सिद्धू जामुन, पपीता, अमरूद, डबल टोंड दूध और खाद्य पदार्थ ले सकते हैं जिनमें फाइबर और कार्बोहाइड्रेट नहीं होते हैं।'
बता दें कि कांग्रेस नेता सिद्धू एम्बोलिज्म जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें लीवर की बीमारी है। 2015 में, नवजोत सिद्धू का दिल्ली के एक अस्पताल में एक्यूट डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) का भी इलाज हुआ था।
बता दें कि कांग्रेस नेता सिद्धू एम्बोलिज्म जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें लीवर की बीमारी है। 2015 में, नवजोत सिद्धू का दिल्ली के एक अस्पताल में एक्यूट डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) का भी इलाज हुआ था।
यह भी पढ़ें
कपिल देव के AAP में शामिल होने की चर्चा निकली गलत
कोर्ट को भेजी जाएगी रिपोर्टसिद्धू के वकील वर्मा ने आगे जानकारी दी कि डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा मेडिकल जांच के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक रिपोर्ट पेश की जाएगी। बता दें सिद्धू की बिगड़ती हालत के बाद जेल प्रशासन ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है जो उनकी डाइट का प्लान बनाएगा।