नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर बरसे विपक्षी दल, राहुल गांधी ने कहा - राज्याभिषेक पूरा हुआ
नई दिल्लीPublished: May 28, 2023 05:39:22 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक सेंगोल संसद भवन में लोकसभा चेयर के पास स्थापित किया है। कांग्रेस सहित करीब 20 विपक्षी पार्टियां इस उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं। इस अवसर पर विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने तो कहा कि राज्याभिषेक पूरा हुआ।


नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर बरसे विपक्षी दल
आज देश के इतिहास में एक पन्ना नए संसद भवन के नाम दर्ज हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, यह सिर्फ एक इमारत नहीं है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। यह दुनिया को भारत के दृढ़ संकल्प का संदेश देने वाले हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। पर इस अवसर पर पीएम मोदी को विरोधी व विपक्षी दलों के तानें झेलने पड़े। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए भाजपा और पीएम पर हमला किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट ने किया कि राज्याभिषेक पूरा हुआ- 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़! संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाया।