scriptNew Parliament House inauguration Opposition parties lashed out at PM Modi Rahul Gandhi said Coronation completed | नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर बरसे विपक्षी दल, राहुल गांधी ने कहा - राज्याभिषेक पूरा हुआ | Patrika News

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर बरसे विपक्षी दल, राहुल गांधी ने कहा - राज्याभिषेक पूरा हुआ

locationनई दिल्लीPublished: May 28, 2023 05:39:22 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक सेंगोल संसद भवन में लोकसभा चेयर के पास स्थापित किया है। कांग्रेस सहित करीब 20 विपक्षी पार्टियां इस उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं। इस अवसर पर विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने तो कहा कि राज्याभिषेक पूरा हुआ।

rahul_gandhi.jpg
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर बरसे विपक्षी दल
आज देश के इतिहास में एक पन्ना नए संसद भवन के नाम दर्ज हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, यह सिर्फ एक इमारत नहीं है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है। यह दुनिया को भारत के दृढ़ संकल्प का संदेश देने वाले हमारे लोकतंत्र का मंदिर है। पर इस अवसर पर पीएम मोदी को विरोधी व विपक्षी दलों के तानें झेलने पड़े। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए भाजपा और पीएम पर हमला किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट ने किया कि राज्याभिषेक पूरा हुआ- 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़! संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.