Published: May 28, 2023 08:39:20 am
Sanjay Kumar Srivastava
India’s New Parliament Building : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। उद्घाटन से पूर्व ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' स्थापित किया गया। जनता इस अद्भुत पल को यादगार के तौर पर अपने साथ संजो ले इसके लिए पीएम मोदी ने 75 रुपए का एक सिक्का भी जारी किया। नए संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की जानकारी विस्तार से -
India’s New Parliament Building : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। उद्घाटन से पूर्व ऐतिहासिक राजदंड 'सेंगोल' स्थापित किया गया। जनता इस अद्भुत पल को यादगार के तौर पर अपने साथ संजो ले इसके लिए पीएम मोदी ने 75 रुपए का एक सिक्का भी जारी किया। उधर, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार जारी है। कांग्रेस समेत 21 राजनीतिक दलों ने संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा को 25 दलों का समर्थन हासिल है। इसमें 7 गैर एनडीए दल हैं। समारोह को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा दल मुस्तैदी के साथ चप्पे-चप्पे पर नजर रखें हुए हैं।