
अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में बुधवार (27 दिसंबर) को एक बार फिर से कच्चा तेल 2.53 फीसद उछलकर 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, राष्ट्रीय तेल कंपनीयों ने बुधवार (27 दिसंबर) सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव कर दिया है। तेल कंपनियों के द्वारा जारी किए गए नए रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी तरह का कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ राज्यों में जरुर बदल गए है।
राजस्थान में दिल्ली से महंगा पेट्रोल-डीजल
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा वैट में किसी तरह से बदलाव नहीं किया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये लीटर है तो जयपुर में 108.48 रुपये। डीजल की कीमत जहां दिल्ली में 89.62 रुपये प्रति लीटर है तो जयपुर में 93.72 रुपये लीटर। यानी दिल्ली की तुलना में जयपुर में पेट्रोल-डीजल महंगा है।
देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये लीटर
आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रुपये है। दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है।
शहर -शहर पेट्रोल डीजल के दाम
परभणी 109.37 95.77
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
जयपुर 108.48 93.72
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है। बता दें कि जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता थ।
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपके शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत आपको पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाया धुंध और धुआं, जीरो विजिबिलिटी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, संभलकर करें ये काम
Published on:
27 Dec 2023 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
